श्रीनगर : सादा वर्दी में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी, फिर फिल्मी स्टाइल में खुंखार लश्कर आतंकी को भून डाला

लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर अब्बास शेख और उसके एक साथी को दस अंडरकवर पुलिसकर्मियों ने श्रीनगर के अलूची बाग इलाके में घेर लिया और फिर उसे गोली से उड़ा डाला.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
श्रीनगर:

श्रीनगर में पुलिस ने एक ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर के एक कुख्यात आतंकी को फिल्मी स्टाइल में ढेर कर दिया. लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर अब्बास शेख और उसके एक साथी को दस अंडरकवर पुलिसकर्मियों ने श्रीनगर के अलूची बाग इलाके में घेर लिया और फिर उसे गोली से उड़ा डाला.

शेख और उसके सहयोगी साकिब मंजूर के इलाके में होने की जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली, पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर उन्हें चौंका दिया. इससे पहले कि वे जवाबी कार्रवाई करते और कोई नुकसान पहुंचे उससे पहले दोनों को गोलियों से भून दिया गया. 

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार, 'अब्बास शेख The Resistance Front (टीआरएफ) का स्वयंभू प्रमुख था. जैसे ही हमें उनके वहां होने की सूचना मिली, श्रीनगर पुलिस के दस जवानों ने सादा वर्दी में वहां पहुंचकर उन्हें घेर लिया. उन्हें चुनौती दी गई और गोलीबारी में दोनों आतंकवादी मारे गए.'

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि The Resistance Front लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ संगठन है. 

पुलिस ने ऑपरेशन को 'बड़ी सफलता' करार देते हुए कहा कि शेख और मंजूर ने इलाके में 'आतंक फैलाया' हुआ था. दोनों कई हत्याओं के अलावा, युवाओं को अपने संगठन में शामिल होने के लिए भी प्रेरित करते थे. पुलिस ने बताया कि 46 वर्षीय शेख पहले हिजबुल मुजाहिदीन के साथ था और दो साल पहले लश्कर और बाद में टीआरएफ में शामिल हो गया था. मंज़ूर पिछले साल ही संगठन के साथ जुड़ा था, उस वक्त वह पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट था. उसने शेख के इशारे पर श्रीनगर और उसके आसपास कुछ हत्याओं को अंजाम दिया था.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं
Topics mentioned in this article