पाकिस्तान ने जम्मू सीमा पर किया संघर्षविराम का उल्लंघन, एक जवान घायल

बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि लगभग 2.35 पर सीमा पार से अखनूर में अकारण गोलीबारी की घटना हुई, जिसका बीएसएफ ने उचित जवाब दिया.  सैनिक हाई अलर्ट पर हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की

पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार देर रात संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू सीमा पर स्थित भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन अभी यह पता नहीं चल सका है कि इससे पाकिस्तान को कोई नुकसान पहुंचा है या नहीं.

बीएसएफ ने सीजफायर पर क्या बताया

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘रात करीब दो बजकर 35 मिनट पर सीमा पार से बिना उकसावे के अखनूर इलाके में गोलीबारी की गई, जिसका बीएसएफ ने माकूल जवाब दिया। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया.'' उन्होंने बताया कि जवान ‘हाई अलर्ट' पर हैं और अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले घाटी में सीजफायर

भारत और पाकिस्तान ने 25 फरवरी 2021 को संघर्ष विराम समझौते को नवीनीकृत किया था और उसके बाद से दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं कभी-कभार ही हुईं हैं. पिछले वर्ष रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था. संघर्ष विराम उल्लंघन की कल की यह घटना 18 सितंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले हुई है, केन्द्र शासित प्रदेश में मतदान तीन चरण में होगा.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Saudi Arabia Visit पर! Waqf Law पर India में घमासान लेकिन सऊदी अरब में क्या कहता है कानून?
Topics mentioned in this article