ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर न सिर्फ ड्रोन-मिसाइल से हमले किए बल्कि लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर जमकर गोलीबारी और बमबारी भी की. लेकिन पाकिस्तान के कई बम दिवाली वाले फुस्स बम जैसे साबित हुए. ये बम पाकिस्तान की ओर से भारत तो आ गए, लेकिन फट नहीं सके. केवल जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में भारतीय सेना ने ऐसे 42 बम बरामद किए, जो पाकिस्तान की ओर से भारत तो आए लेकिन फट नहीं सके.
सेना ने 42 बम को किए डिफ्यूज
रविवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान ने आए इन सभी 42 बमों को डिफ्यूज किया. पुंछ के अलावा जम्मू कश्मीर के अन्य क्षेत्र, पंजाब, राजस्थान, गुजरात से लगी इंटरनेशनल सीमा के पास भी पाक की ओर से की गई बमबारी के बाद कई बम मिलने की आशंका जताई जा रही है. जिसे संबंधित क्षेत्र में तैनात सेना के जवान और अधिकारी डिफ्यूज करेंगे.
झुल्ला, सलोत्री, धरीटा, सलानी इलाके से मिले थे ये गोले
एलओसी से सटे पुंछ में डिफ्यूज किए गए 42 बम के बारे में सेना ने बताया कि सेना ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर पुंछ जिले के झुल्लास, सलोत्री, धराटी और सलानी के सीमावर्ती क्षेत्रों से 42 बिना फटे गोलों को बरामद किया था. जिसे रविवार को सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया.
सेना ने यह भी बताया कि ये गोले हाल ही में सीमा पार से की गई गोलाबारी में भारत आए थे. पुलिस के साथ समन्वय में भारतीय सेना की प्रशिक्षित बम निरोधक टीमों ने सभी विस्फोटक अवशेषों को पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिया.
यह भी पढे़ं - पाकिस्तान में मारा गया लश्कर का आतंकी अबू सैफुल्लाह, भारत में हुए इन हमलों में था शामिल