सेना ने जम्मू-कश्मीर के वंचित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की

एक रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि सेना के 'सद्भावना' ऑपरेशन के तहत शुरू की जा रही इस छात्रवृत्ति के माध्यम से घाटी के विभिन्न जिलों के 146 विद्यार्थियों में से प्रत्येक को पढ़ाई के लिए 1.2 लाख रुपये दिए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू-कश्मीर विशेष छात्रवृत्ति योजना-2023,  जम्मू-कश्मीर छात्रवृत्ति योजना, छात्रवृत्ति 

श्रीनगर: भारतीय सेना ने वंचित विद्यार्थियों को शैक्षिक अवसर प्रदान करने के लिए जम्मू-कश्मीर विशेष छात्रवृत्ति योजना-2023 शुरू की है. एक रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि सेना के 'सद्भावना' ऑपरेशन के तहत शुरू की जा रही इस छात्रवृत्ति के माध्यम से घाटी के विभिन्न जिलों के 146 विद्यार्थियों में से प्रत्येक को पढ़ाई के लिए 1.2 लाख रुपये दिए जाएंगे.

प्रवक्ता ने यहां कहा, ‘‘इन विद्यार्थियों के संबंध में शेष व्यय संबंधित विश्वविद्यालयों द्वारा वहन किया जाएगा. 12 संबद्ध विश्वविद्यालय हैं जिनमें ये छात्र अपनी उच्च शिक्षा हासिल करेंगे." उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण क्षमता और समर्पण प्रदर्शित करने वालों को छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता प्रदान करके विशेषाधिकार प्राप्त और वंचित विद्यार्थियों के बीच के अंतर को पाटना है.

प्रवक्ता ने कहा कि कुपवाड़ा जिले से सैकड़ों विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर 34 विद्यार्थियों का चयन किया गया है.

यह भी पढ़ें -

मणिपुर हिंसा का फायदा उठाकर राष्ट्र विरोधी षडयंत्र रचने के आरोपी को NIA ने किया गिरफ्तार

कनाडा में मणिपुर के आदिवासी नेता के भाषण से उन पर खालिस्तान से संबंधों के आरोप सामने आए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Basant Panchmi पर शाही स्नान, नागा साधुओं ने लगाई आस्था की डुबकी | Kumbh Mela 2025