"आप" विधायक मेहराज मालिक ने लोगों के लिए मांगा अस्पताल, लेकिन... केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि क्या अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल मांगना इतना बड़ा गुनाह है कि उसके लिए एक चुने हुए विधायक को जेल में डाल दिया जाए? मेहराज मलिक आम आदमी पार्टी के शेर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • AAP के विधायक मेहराज मालिक ने अपने क्षेत्र में अस्पताल की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया
  • अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह समेत कई नेताओं ने मेहराज मालिक की अस्पताल मांग को जायज बताया है
  • आप ने आरोप लगाया कि अमित शाह की पुलिस ने जनता की आवाज दबाने के लिए विधायक मेहराज मालिक की गिरफ्तारी की है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

आम आदमी पार्टी के जम्मू कश्मीर में विधायक मेहराज मालिक ने अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल की मांग की तो उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. "आप" के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह समेत तमाम नेताओं ने विधायक मेहराज मालिक की अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल की मांग को जायज बताया. "आप" का कहना है कि मेहराज मालिक अपने इलाके में एक अस्पताल की मांग कर रहे हैं, लेकिन जनता के हक़ की इस आवाज को दबाने के लिए अमित शाह की पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. यह सरासर तानाशाही और जनता की आवाज को दबाने वाली कार्रवाई है.

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि क्या अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल मांगना इतना बड़ा गुनाह है कि उसके लिए एक चुने हुए विधायक को जेल में डाल दिया जाए? मेहराज मलिक आम आदमी पार्टी के शेर हैं. वो हमेशा जनता की आवाज बनकर हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे. जेल, धमकियों और साजिशें, ये सब "आप" के किसी भी सिपाही को कभी नहीं डरा सकतीं.

उधर, वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी विधायक मेहराज मालिक की गिरफ्तारी पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने एक्स पर कहा कि "आप" विधायक मेहराज मालिक अपने क्षेत्र में अस्पताल के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं उनको जम्मू कश्मीर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: चुनाव में होगी PM Modi की एंट्री, Samastipur में करेंगे Rally | NDTV India
Topics mentioned in this article