अजमेर में चिकन की रेट को लेकर खूनी संघर्ष, 2 की मौत और 6 घायल

पुलिस के अनुसार विवाद की जड़ चिकन के रेट और आपसी रंजिश है. सोमवार को ये रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में पाकीजा मीट शॉप पर दो गुटों के बीच धारदार हथियारों से हमले में दो लोगों की मौत और छह से अधिक घायल हुए।
  • मृतकों की पहचान इमरान कुरैशी और उनके भतीजे शाहनवाज कुरैशी के रूप में हुई है, जबकि सभी घायलों का इलाज जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चल रहा है।
  • विवाद की जड़ चिकन के रेट और दोनों पक्षों के बीच पुरानी आपसी रंजिश बताई गई है, जिसके कारण सोमवार रात से गाली-गलौज और तनाव बढ़ा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
अजमेर:

राजस्थान के अजमेर शहर के रामगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक भीषण घटना घटी. एचएमटी के सामने स्थित पाकीजा मीट शॉप पर दो गुटों के बीच गाली-गलौज के बाद धारदार हथियारों से हमला हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह से अधिक लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान इमरान कुरैशी (45 वर्ष) और उनके भतीजे शाहनवाज कुरैशी (22 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चिकन रेट और आपसी रंजिश में विवाद

पुलिस के अनुसार विवाद की जड़ चिकन के रेट और आपसी रंजिश है. घायल सलमान कुरैशी ने बताया कि सोमवार रात अल्लाहरखा नामक युवक ने डीग्गी बाजार में मिलने के लिए बुलाया था. लेकिन पाकीजा मीट वाले वहां नहीं गए. इसके बाद दोनों पक्षों में फोन पर गाली-गलौज हुई. मंगलवार को राजीनामे के बहाने इमरान को दुकान पर बुलाया गया. लेकिन वहां डीग्गी बाजार से आए अब्दुल अली, एहसान, अल्लाहरखा, सलमान टीटू, नापू और एवेज ने एक राय होकर चाकू, छूरी और तलवारों से इमरान व उसके साथियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

इस हमले के बाद इमरान और शाहनवाज की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि इरफान, शाहरुख, शाहबाज और सलमान गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद इलाके में तनाव फैल गया.
सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अस्पताल और घटनास्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों गुटों में पुरानी रंजिश चल रही थी और कई बार झगड़े हो चुके थे. सोमवार को ये रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, कानून व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर शहर के तमाम थाना अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस जाता अस्पताल और घटनास्थल पर तैनात रहा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Voter List Latest News : SIR पर NDA में मतभेद | Chandrababu Naidu | Bihar Voter List Revision