अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में पाकीजा मीट शॉप पर दो गुटों के बीच धारदार हथियारों से हमले में दो लोगों की मौत और छह से अधिक घायल हुए। मृतकों की पहचान इमरान कुरैशी और उनके भतीजे शाहनवाज कुरैशी के रूप में हुई है, जबकि सभी घायलों का इलाज जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चल रहा है। विवाद की जड़ चिकन के रेट और दोनों पक्षों के बीच पुरानी आपसी रंजिश बताई गई है, जिसके कारण सोमवार रात से गाली-गलौज और तनाव बढ़ा।