जयपुर की लोहामंडी में 1 किलोमीटर तक दौड़ा 'मौत का डंपर', 10 लोगों की ले ली जान

तेज रफ्तार डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी है और 9 लोगों की जान ले ली. हादसे में लगभग 30 लोग घायल हुए हैं और उन्हें स्थानीय कांवटिया अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर के लोहामंडी इलाके में दौड़ा बेकाबू डंपर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जयपुर के लोहामंडी इलाके में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से नौ लोगों की मौत हुई है
  • इस दुर्घटना में लगभग तीस लोग घायल हुए हैं जिन्हें कांवटिया अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है
  • गंभीर रूप से घायल मरीजों को एसएमएस अस्पताल में विशेष उपचार के लिए स्थानांतरित किया जा रहा है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जयपुर:

राजस्‍थान के जयपुर में एक बड़ी दुर्घटना हुई है. तेज रफ्तार डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी है और 9 लोगों की जान ले ली. हादसे में लगभग 30 लोग घायल हुए हैं और उन्हें स्थानीय कांवटिया अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. गंभीर रूप से घायल लोगों को एसएमएस अस्पताल ले जाया जा रहा है. यह हादसा जयपुर के लोहामंडी इलाके में हुआ है जो एक व्यस्त इलाका है. दुर्घटना की वजह अभी तक साफ़ नहीं हो पाई है.  

डंपर की चपेट में आकर घायल हुए लोगों को एसएमएस अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. जयपुर के लोहामंडी इलाके में जब मौत का डंपर सड़क पर दौड़ा, तो इसे देख लोगों की रूह कांप गई. तेज रफ्तार बेकाबू डंपर की चपेट में जो आया, वो उसे रौंदता चला गया. लगभग 40 लोग इस बेकाबू डंपर की चपेट में आए. 

मौत के डंपर ये तांडव जयपुर के लोहामंडी इलाके में लगभग 1 किलोमीटर तक चला. इस दौरान लोग चीखते-दौड़ते हुए नजर आए. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर, डंपर के बेकाबू होने की वजह क्‍या थी? ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि डंपर के ब्रेक फेल हो गए होंगे, इसलिए ड्राइवर का उस पर से कंट्रोल छूट गया और डंपर लोगों को टक्‍कर मारते हुए एक किलोमीटर तक दौड़ गया.

लगभग एक किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ने और कई वाहनों को टक्‍कर मारने के बाद डंपर एक डिवाइड से टकरा कर पलट गया. डंपर जब पलटा, तो भी उसके नीचे कई वाहन दब गए. इसके बाद आसपास के लोग पहुंचे और डंपर के नीचे फंसे लोगों को निकालने में जुट गए. इस हादसे के बाद जयपुर के लोहामंडी इलाके में सन्‍नाटा छा गया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: वोट किस ओर शिफ्ट हुए? | Shubhankar Mishra | Kachehri | Owaisi | Tejashwi Yadav