नई दिल्ली:
पिछले साल यानी 2024 में देश में ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के चालान काटे गए. हालांकि इसमें से करीब 9,000 करोड़ रुपये के चालान अब तक भरे ही नहीं गए. सेकंड हैंड कार प्लेटफॉर्म CARS24 की एक नई रिपोर्ट में ये बात सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 140 करोड़ लोग हैं, लेकिन सिर्फ 11 करोड़ लोगों के पास कार है.
Featured Video Of The Day
America: LaGuardia Airport पर Delta Airlines के दो विमानों में हुई टक्कर | Beaking News | US