NDTV इन्फो स्टोरीः हिल गए तख्त, ढह गए बुत, सद्दाम, गद्दाफी, मुबारक मुसीब के बाद अब हाफिज-अल-असद

सीरिया में जो हालात हैं ये पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी तख्तापलट होते रहे हैं.. बुत ढहते रहे हैं..

विज्ञापन
Read Time: 1 min

सीरिया असद से 'आजाद' हो गया है. राष्ट्रपति बशर अल-असद के लगभग 24 साल लंबे शासन का अंत हो गया है. सीरिया की सड़कों पर लोग झूम रहे हैं...लोगों के चेहरों पर तख्‍तापलट की खुशी साफ नजर आ रही है. अमेरिका ने सीरिया में तख्‍तापलट के लिए असद को जिम्‍मेदार ठहराया है. सीरिया को नए सिरे से खड़ा करने की चर्चा हो रही है. इस बीच राष्‍ट्रपति असद ने रूस में शरण ली है. सवाल उठ रहे हैं कि अब सीरिया का भविष्‍य क्‍या होगा? असद पहले नहीं हैं, तख्ता पलट और बुत ढहने की घटना ये पहली नहीं है, इससे पहले भी हो चुका है.

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: चुनावी गहमागहमी के बीच पुलिस की कार्रवाई पर छिड़ी सियासी लड़ाई | Hot Topic
Topics mentioned in this article