नई दिल्ली:
दिल्ली लगातार छठी बार दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी की सूची में टॉप पर बनी हुई है. दुनियाभर के शहरों में वायु प्रदूषण को लेकर मंगलवार को IQAir ने वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2024 जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के टॉप 20 प्रदूषित शहरों में से 13 भारत में ही हैं. यहां आपको बता दें कि केवल दिल्ली या नोएडा ही नहीं बल्कि मेघालय का बर्नीहाट भी है. यहां देखें पूरी लिस्ट -
Featured Video Of The Day
Delhi Blast Update: Drone-Rocket बनाने में माहिर आतंकी Umar के मददगार दानिश की आज Court में हुई पेशी














