पुलवामा में CRPF जवान से युवक ने छीनी AK 47, उसका परिवार उसे पकड़कर थाने ले आया

राइफल छीनने वाले 25 साल के युवक इरफान बशीर गनी को उसके परिवार के लोग साथ लेकर थाने पहुंचे और राइफल वापस की

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में रविवार को सुबह 11:45 बजे सीआरपीएफ के जवान से एके-47 राइफल छीनने का मामला सामने आया. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर संदिग्ध की तलाश शुरू की. हालांकि शाम तक राइफल छीनने वाले युवक को उसके परिवार के लोग लेकर थाने पहुंचे और राइफल वापस की.

सुरक्षाबलों ने उस परिवार की सराहना की है. राइफल छीनने वाले युवक की पहचान 25 साल के इरफान बशीर गनी के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि 183 बटालियन के एक जवान से एके-47 राइफल छीनी गई थी.

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि छीना गया हथियार बरामद कर लिया गया है. कुमार ने ट्विटर पर लिखा, “पुलिस परिवार की मदद से पुलवामा के इरफान बशीर गनी उर्फ ​​सोबा गनी (25) को ‘एके-47' राइफल के साथ वापस लाई. राइफल को उसने (बशीर) आज सुबह सीआरपीएफ जवानों से छीन लिया था.”

उन्होंने कहा कि मामले में जांच चल रही है. कुमार ने कहा, “हम परिवार की भूमिका की सराहना करते हैं.”

पुलिस के अनुसार, घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने हथियार बरामद करने और ‘झपटमार' को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया था.
(इनपुट भाषा से भी)

Topics mentioned in this article