हिमाचल के युवा NDTV से बोले- “अग्निवीर योजना लाकर सरकार ने गलत किया, हम बीजेपी को नहीं देंगे वोट”

सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निवीर योजना (Agniveer scheme) के बाद हिमाचल पहला ऐसा राज्य है, जहां चुनाव होने जा रहे हैं. सेना में भर्ती (Army Recruitment) के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए चुनाव में अग्निवीर योजना एक मुद्दा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

हिमाचल के युवाओं ने अग्निवीर योजना पर की एनडीटीवी से बात.

हमीरपुर:

सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निवीर योजना (Agniveer scheme) के बाद हिमाचल पहला ऐसा राज्य है, जहां विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. सेना में भर्ती (Army Recruitment) के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए चुनाव में अग्निवीर योजना एक मुद्दा है. इसके बारे में सौरभ शुक्ला ने युवाओं से बात की. यहां के युवाओं ने कहा कि हम केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना से नाराज हैं इसलिए हम बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे. हालांकि बीजेपी अपने बचाव में हमेशा कहती है कि उसकी नोटबंदी , जीएसटी जैसी योजनाएं सफल रहीं हैं, तभी लोग उनको वोट देकर राज्यों में भी जिता रहे हैं.

अब सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निवीर योजना के बाद हिमाचल पहला ऐसा राज्य है, जहां चुनाव होने जा रहे हैं. युवाओं ने कहा कि बीजेपी सरकार में पेपर लीक हो जाते हैं, जिससे बच्चे ओवर एज हो रहे हैं. उनके लिए कुछ नहीं होता. किसी की कहीं सुनवाई नहीं होती. एक युवा ने कहा कि पुलिस कांस्टेबल के एग्जाम में उनका चयन हो गया था, लेकिन बाद में भर्ती ही कैंसिल हो गई. 

कांग्रेस ने खेला अग्निवीर योजना का कार्ड
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अग्निवीर योजना को चुनावी मुद्दा बना दिया है. प्रियंका गांधी ने हिमाचल में कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो वो अग्निवीर योजना को खत्म कर देगी. प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार इस योजना के जरिए जानबूझकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.

Advertisement

रोज 20 किलोमीटर तक दौड़ते हैं
सौरभ शर्मा नाम के एक युवक ने कहा कि हम लोग 20 किलोमीटर रोज इसलिए नहीं दौड़ते हैं कि सेना में जाकर 4 साल सेवा करें. हमारी इच्छा सेना में लॉन्ग टाइम काम करने की है, पार्ट टाइम में नहीं. इस बार अग्निवार योजना को लेकर हम सरकार को बदलने की सोच रहे हैं. यह योजना हमारे लिए ठीक नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

अंधेरी ईस्ट चुनाव में ऋतुजा लटके ने मारी बाजी, पति के कामों को दिया जीत का श्रेय