यूपी : सीएम योगी ने बच्‍चों के दिन को बनाया यादगार, उन्‍हें चॉकलेट देकर की बातचीत

लखनऊ लौटते समय एमपी पालीटेक्निक हैलीपैड पर पहुंचे सीएम योगी, पहले से उनका इंतजार कर रहे बच्चों के बीच पहुंचे और सभी को चॉकलेट देकर दुलारा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बच्‍चों को दुलारकर उन्‍हें चॉकलेट बांटते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ

उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने नथमलपुर के आसपास के बच्चों के लिए आज के दिन को यादगार बना दिया. लखनऊ लौटते समय एमपी पालीटेक्निक हैलीपैड पर पहुंचे सीएम योगी, पहले से उनका इंतजार कर रहे बच्चों के बीच पहुंचे और सभी को चॉकलेट देकर दुलारा. बच्चों की इच्छा पर सभी बच्चों को उन्होंने हेलीकॉप्टर में एक चक्कर घुमाने के लिए बैठाया, लेकिन हेलीकॉप्टर के स्टार्ट होते ही कुछ बच्चे डर गए. लिहाजा बच्चों को उतारकर मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हो गए. बच्चे भी हेलीकॉप्टर पर बैठने की खुशी समेटे अपने घरों को लौट गए. 

चुनाव प्रचार के सिलसिले में चार दिनों के गोरखपुर प्रवास के बाद सीएम योगी लखनऊ रवाना होने के लिए बुधवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे  महाराणा प्रताप पॉलीटेक्निक कैंपस में स्थायी रूप से बने हैलीपैड पर पहुंचे, जहां पहले से ही 18- 20 की संख्या में छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग मुख्यमंत्री से मिलने के इंतजार में बैठे थे. हैलीपैड पर पहुंचते ही सीएम योगी बच्चों के बीच पहुंचे और सभी बच्चों को चॉकलेट देकर उनसे बातचीत की. बच्चों ने भी सीएम को गुलाब का फूल भेंट किया. 

मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों के सिर पर हाथ फेरकर दुलारा और बातचीत की . बच्चों की इच्छा पर मुख्यमंत्री सभी बच्चों को साथ लेकर लेकर हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे और उन्हें बैठाया और पायलट से सभी बच्चों को फर्टिलाइजर का एक चक्कर लगाने को कहा लेकिन हेलीकॉप्टर का इंजन स्टार्ट होते ही कुछ बच्चे डर गए इसे देख सीएम योगी ने सभी बच्चों को हेलीकॉप्टर से नीचे उतरवा दिया और लखनऊ रवाना हो गए .

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* Ukraine में Russia के टैंकों पर "Z" लिखे होने का क्या मतलब है?
* अफसर ने स्वीकार की 'चूक' : अखिलेश यादव की पार्टी ने EVM विवाद पर शेयर किया VIDEO
* 'Goa Election: गोवा का गजब रिकॉर्ड, 5 सालों में आधे से ज्यादा विधायकों ने दिया इस्तीफा या बदली पार्टी

Advertisement

VIDEO: बच्‍चे भी झेल रहे युद्ध की विभीषिका, 11 साल का बच्‍चा 1000 किमी का सफर कर पहुंचा स्‍लोवाकिया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections BREAKING: Pashupati Paras joined INDI ALLIANCE before elections | Bihar Politics
Topics mentioned in this article