महंत यति नरसिंहानंद 'लापता', डासना मंदिर में महापंचायत, भारी तादाद में पुलिस बल तैनात

36 बिरादरी की ये पंचायत 4 अक्टूबर की रात को मंदिर पर कथित तौर पर हुए हमले और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि के कथित तौर पर 'लापता' होने के संबंध में बुलाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर रविवार को माहौल गर्मा गया. इस वजह से आज डासना मंदिर में 36 बिरादरियों की पंचायत बुलाई गई है. हालांकि, इसकी अनुमति मंदिर प्रशासन की तरफ से पुलिस से मांगी गई थी लेकिन पुलिस ने अनुमति देने से इंकार कर दिया था. इस वजह से मंदिर के आस-पास के क्षेत्र में धारा 163 लागू कर दी गई है. 

हालांकि, इसके बाद भी यति नरसिंहानंद के पक्ष में महापंचायत के लिए भीड़ पहुंच गई है. ऐसे में पुलिस ने मंदिर के मुख्य गेट पर ताला लगवा दिया है. बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी इस वजह से सड़क पर ही धरने पर बैठ गए हैं. 

बता दें कि, 36 बिरादरी की ये पंचायत 4 अक्टूबर की रात को मंदिर पर कथित तौर पर हुए हमले और महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि के कथित तौर पर 'लापता' होने के संबंध में बुलाई गई है. मंदिर के आसपास भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. पंचायत में शामिल होने के लिए लोनी के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी पहुंचे थे.

मायावती ने भी कार्रवाई की मांग की थी

बसपा प्रमुख मायावती ने भी यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर आपत्ती जाहिर की थी और कार्रवाई की जाने की मांग की थी. अपने बयान में मायावती ने कहा था, उनके एक बयान से अशांति और तनाव फ़ैला है. मायावती ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने विरोध करने वालों पर कार्रवाई की है लेकिन बयान देने वाले महंत पर नहीं. ऐसे में उन्होंने क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई थी.

Featured Video Of The Day
Top 10 National News: Prayagraj में छात्रों को मिली आधी सफलता, Manipur में फिर लगा 'AFSPA'