यशवंत सिन्हा ने आम बजट को ‘अपूर्ण’बताया, बोले बजट में सभी चुनौतियों का ध्यान नहीं रखा गया 

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने बुधवार को संसद में मंगलवार को पेश आम बजट (Aam Budget)  को 'अपूर्ण' बताते हुए दावा किया कि इसमें सभी चुनौतियों का ध्यान नहीं रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बजट में मनरेगा परिव्यय को 98,000 करोड़ रुपये से घटाकर 73,000 करोड़ रुपये किया गया है
कोलकाता:

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने बुधवार को संसद में मंगलवार को पेश आम बजट (Aam Budget)  को 'अपूर्ण' बताते हुए दावा किया कि इसमें सभी चुनौतियों का ध्यान नहीं रखा गया है. उन्होंने विशाल राजकोषीय घाटे के कारण असामान्य रूप से उच्च सरकारी कर्ज, चालू वर्ष में घरेलू बचत 37-38 प्रतिशत से घटकर 31 प्रतिशत रहने के कारण निवेश की दर कम होने पर चिंता जताई. मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स में बजट बाद के विश्लेषण में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि समाज में बढ़ती असमानता अर्थव्यवस्था (Economy) की वृद्धि प्रक्रिया को बाधित करेगी और बेरोजगारी दर बढ़ाएगी.

क्रिप्टोकरेंसी लीगल और ऑथराइज नहीं : NDTV से बोले इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर

सिन्हा ने कहा कि घरेलू मुद्रास्फीति के साथ वैश्विक मुद्रास्फीति ब्याज दर को बढ़ाने के लिए मजबूर करेगी. पश्चिम बंगाल सरकार के सलाहकार और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा ने मंगलवार को दावा किया कि भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां महंगाई के साथ बेरोजगारी भी बढ़ रही है. कार्यक्रम में खेतान एंड कंपनी के वरिष्ठ साझेदार, एन जी खेतान ने कहा कि बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा है और मनरेगा से इसमें काफी मदद मिलती.

सरकार का अचल संपत्ति की बिक्री पर टीडीएस के प्रावधानों में बदलाव का प्रस्ताव

बजट में मनरेगा परिव्यय को 98,000 करोड़ रुपये से घटाकर 73,000 करोड़ रुपये किया गया है. अर्न्स्ट एंड यंग के प्रबंधन साझेदार, कोलकाता, हरीश अग्रवाल मानना है कि मुद्रास्फीति तीन प्रतिशत के भीतर होनी चाहिए.

Advertisement

बजट 2022: अब छातों और हीरों पर बन रहे हैं मीम्स

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Dhakka News : राहुल गांधी ने Pratap Sarangi के पास जाकर ऐसा क्या बोल दिया | Parliament