चुनाव आयोग ने YSR कांग्रेस, AAP, TDP चीफ और बिहार के डिप्टी CM के कुछ पोस्ट हटाने के लिए X को दिया आदेश

एक्स की तरफ से लिखा गया है कि भारत के चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक्स को निर्वाचित राजनेताओं, राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों द्वारा साझा किए गए राजनीतिक भाषण वाले पोस्ट पर कार्रवाई करने के लिए आवश्यक आदेश जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social media platform) एक्स ने मंगलवार को कहा कि भारत के चुनाव आयोग के आदेश पर कंपनी की तरफ से कुछ राजनेताओं, राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के राजनीतिक भाषण वाले कुछ पोस्ट को रोक दिया गया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के अनुसार एलन मस्क (Elon musk) की कंपनी एक्स ने कहा है कि वह चुनाव आयोग के आदेशों से असहमत है. एक्स ने कहा, "हम चुनाव आयोग से अपने सभी पोस्ट को वापस से पब्लिश करने देने की मांग करते हैं.

एक्स की तरफ से लिखा गया है कि भारत के चुनाव आयोग ने एक्स को निर्वाचित राजनेताओं, राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों द्वारा साझा किए गए राजनीतिक भाषण वाले पोस्ट पर कार्रवाई करने के लिए आवश्यक आदेश जारी किए हैं. आदेशों के अनुपालन में, हमने शेष चुनाव अवधि के लिए इन पोस्ट को रोक दिया है. हालांकि, हम इन कार्रवाइयों से असहमत हैं. 

एक्स को इन नेताओं के पोस्ट को हटाने का मिला आदेश
गौरतलब है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने मंगलवार को कहा कि चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए वाईएसआर कांग्रेस, AAP, एन चंद्रबाबू नायडू और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के चुनिंदा पोस्ट हटाने का आदेश दिया है. आदेश 2 अप्रैल और 3 अप्रैल को जारी किए गए थे और पोल पैनल द्वारा 10 अप्रैल को एक और ईमेल भेजा गया था. 

पोस्ट क्यों हटाया गया?
चुनाव आयोग ने पाया कि आपत्तिजनक पोस्ट आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन था, जो अन्य दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं के निजी जीवन के किसी भी पहलू के आधार पर राजनीतिक दलों की आलोचना करने पर रोक लगाता है जो सार्वजनिक गतिविधियों से जुड़े नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- : 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | UGC Rules Controversy: UGC पर अगड़ों-पिछड़ों में लड़ाई!