अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए सेना के चॉपर का मलबा मिला है. रेस्क्यू टीम ने चार शव भी बरामद किए हैं. अरुणाचल के पश्चिम सियांग जिले के मिगिंग में शुक्रवार सुबह सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर सेना के जवानों को लेकर नियमित उड़ान पर था. घटना सुबह करीब 10 बजकर 43 मिनट पर हुई थी, जिसको लेकर खोज अभियान जारी था.
घटनास्थल वाले गांव की ओर जाने के लिए कोई सड़क नहीं है, केवल एक हैंगिंग ब्रिज है. सर्च ऑपरेशन में एक एमआई-17 और दो ध्रुव चॉपर लगाए गए थे. रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय ग्रामीणों भी शामिल हैं.
अपर सियांग के एसपी जुम्मर बसर ने बताया था कि दुर्घटना एक पहाड़ी क्षेत्र में हुई है, और खोज व बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है.
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर लिखा, 'अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले में भारतीय सेना के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में दुखदायी खबर मिली.'
बता दें, इस महीने राज्य में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दूसरी घटना है. पांच अक्टूबर को तवांग जिले में एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी. मार्च में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास एक और चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस घटना में पायलट की भी मौत हो गई थी.