World Lion Day 2021 : "देश में शेरों की तेजी से बढ़ी तादाद", पीएम मोदी ने वर्ल्ड लॉयन डे पर दिया खास संदेश

Lion Day 2021 : पीएम मोदी का गृह राज्य गुजरात शेरों का सबसे बड़ा गढ़ है. गुजरात वन विभाग की हालिया रिपोर्ट बताती है कि राज्य में शेरों की संख्या 700 के पार कर चुकी है. इसमें 8 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
World Lion Day 2021: पीएम मोदी का गृह राज्य गुजरात भारत में शेरों का सबसे बड़ा गढ़
नई दिल्ली:

देश में एशियाई शेऱों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. पीएम मोदी (PM Modi) ने इस ट्वीट के साथ वर्ल्ड लॉयन डे (World Lion Day 2021) की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा, भारत एशियाई शेरों का बड़ा घर है और ऐसा होने को लेकर वो गौरव महसूस करता है. मैं यह बताा चाहूंगा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में शेरों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. पीएम मोदी का गृह राज्य गुजरात शेरों का सबसे बड़ा गढ़ है. गुजरात वन विभाग की हालिया रिपोर्ट बताती है कि राज्य में शेरों की संख्या 700 के पार कर चुकी है. इसमें 8 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गई है.

पिछले साल जून महीने में शेऱों की गणना कराई गई थी. गुजरात में गिर नेशनल पार्क के अलावा गिरनार, दक्षिण पश्चिमी और पूर्वी तट, भावनगर में भी जंगलों की अच्छी खासी तादाद है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Balochistan Liberation Army: बलूच लोगों के साथ PAK के बर्बर सलूक की दर्दनाक कहानी | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article