मां के साथ छोटू हाथी की छपाक छई, यह वीडियो आपका दिन बना देगा

भारत में इन्हें भगवान गणेश का स्वरूप माना जाता है और इस वजह से इन्हें पूजनीय स्थान भी दिया जाता है. ये केवल ताकत और बुद्धिमता के प्रतीक ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और भावनाओं को भी दर्शाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विश्व हाथी दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है ताकि हाथियों की घटती संख्या पर जागरूकता फैलाई जा सके
  • साल दो हजार बारह में विश्व हाथी दिवस की पहल की गई थी एशियाई और अफ्रीकी हाथियों की सुरक्षा के लिए
  • भारत में हाथियों को भगवान गणेश का स्वरूप माना जाता है और इन्हें पूजनीय स्थान दिया गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

हर साल 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है. बता दें कि साल 2012 में इस पहल को शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य एशियाई और अफ्रीकी दोनों जगह हाथियों की घटती संख्या और उनकी समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करना था. यहां आपको ये भी बता दें कि हाथियों और इंसान का प्रेम का रिश्ता बहुत पुराना है और उन्हें बेहद समझदार जानवरों में से एक माना जाता है. 

इतना ही नहीं भारत में इन्हें भगवान गणेश का स्वरूप माना जाता है और इस वजह से इन्हें पूजनीय स्थान भी दिया जाता है. ये केवल ताकत और बुद्धिमता के प्रतीक ही नहीं बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और भावनाओं को भी दर्शाते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मां और छोटू हाथी का वीडियो वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में छोटू हाथी पहली बार पानी के जादू से रूबरू हो रहा है और इस दौरान उसकी मां उसको देख रही है और उसका ध्यान भी रख रही है.

यह वीडियो इतना प्यारा है कि आपका भी दिन बन जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Delhi NCR Pollution: Diesel-Petrol Vehicles Ban Case में वाहन मालिकों को Supreme Court से राहत