विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय बंगा दिल्ली यात्रा के दौरान हुए कोरोना पॉजिटिव

अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा, "नियमित जांच के दौरान अजय बंगा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं है."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए अमेरिका की ओर से नामित अजय बंगा दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अमेरिकी वित्त विभाग ने यह जानकारी दी है. बंगा विश्व के अलग-अलग देशों की यात्रा के आखिरी चरण में भारत की राजधानी में हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से वह क्वारंटीन में हैं. भारत की यात्रा के दौरान 63 वर्षीय बंगा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलना था.

बंगा का नई दिल्ली का दौरा (23 और 24 मार्च) उनकी विश्व यात्रा का अंतिम पड़ाव है. उन्होंने अफ्रीका से अपनी यात्रा शुरू की थी, जिसके बाद वह यूरोप, लातिन अमेरिका होते हुए एशिया पहुंचे.

भारत ने अजय बंगा के नामांकन की घोषणा के तुरंत बाद से ही उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है. साथ ही बांग्लादेश, कोटे डी आइवर, कोलंबिया, मिस्र, फ्रांस, जर्मनी, घाना, इटली, जापान, केन्या, सऊदी अरब, कोरिया गणराज्य और यूनाइटेड किंगडम ने भी बंगा के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया है. अपने वैश्विक दौरे के दौरान, बंगा ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, हितधारकों, व्यापारिक नेताओं, उद्यमियों और नागरिक समाज से मुलाकात की.

अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा, "नियमित जांच के दौरान अजय बंगा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं है. स्थानीय दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वह क्वारंटीन में हैं."

भारत में बीते दो हफ्ते के दौरान इंफ्लूएंजा और कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,134 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 हो गई है.

Featured Video Of The Day
Delhi Flood News: Mayur Vihar के अस्थायी शिविरों में फंसे लोग, क्या मिल रही है सुविधा?