"दिन और रात काम कर रहे हैं..." : भूकंप प्रभावित तुर्की में 'ऑपरेशन दोस्‍त' को लेकर PM मोदी

भूकंप के कारण बड़े पैमाने पर विनाश के बाद देश को फंड मुहैया कराने के लिए तुर्की ने भारत को अपनी उदारता के लिए "दोस्त" कहा है. भारत में तुर्की के राजदूत फिरत सुनेल ने इसके लिए नई दिल्ली को धन्यवाद दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
भारत ने 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया में राहत सामग्री और बचाव दल भेजे हैं.
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से कहा कि भारत तुर्की के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है, जहां पर 7.8 तीव्रता के भूकंप के कारण बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ है. उन्‍होंने कहा कि वहां भेजे गए भारतीय बचाव और सहायता दल 'ऑपरेशन दोस्त' के हिस्से के रूप में दिन और रात काम कर रहे हैं. बता दें कि अब तक तुर्की में आए भीषण भूकंप में 21 हजार से ज्‍यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 

पीएम मोदी ने घायलों को राहत प्रदान करने वाली चिकित्सा विशेषज्ञों की भारतीय सेना की टीम के कुछ वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, "ऑपरेशन दोस्त के तहत हमारी टीमें दिन-रात काम कर रही हैं. वे यह सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखेंगे कि अधिकतम जीवन और संपत्ति को बचाया जाए. इस महत्वपूर्ण समय में भारत तुर्की के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है." 

वीडियो को सबसे पहले विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पोस्‍ट किया था. 

बागची ने एक अन्य ट्वीट में, नूरदगी में अपने काम में जुटी भारत की नेशनल डिजास्‍टर रेस्‍पोंस फोर्स की विशेष खोज और बचाव टीमों को दर्शाते कई वीडियो पोस्ट किए हैं. 

उन्होंने कहा, "भूकंप राहत प्रयासों को बढ़ाने के लिए अंताक्या में एक और टीम की तैनाती की गई है."

भारत ने 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया में एक फील्ड अस्पताल, दवाएं और बचाव दल भेजे हैं. 

Advertisement

भूकंप के कारण बड़े पैमाने पर विनाश के बाद देश को फंड मुहैया कराने के लिए तुर्की ने भारत को अपनी उदारता के लिए "दोस्त" कहा है. भारत में तुर्की के राजदूत फिरत सुनेल ने इसके लिए नई दिल्ली को धन्यवाद दिया और कहा कि  "जरूरत में काम आने वाला ही सच्चा दोस्त होता है."

तुर्की और हिंदी में "दोस्त" एक आम शब्द है. तुर्की राजदूत ने कहा कि एक तुर्की कहावत है,  "दोस्त करा गुंडे बेली ओलुर" (जरूरत में काम आने वाला ही दोस्त होता है). बहुत बहुत धन्यवाद भारत." 

Advertisement

भारत ने पहले दिन ही तुर्की को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री के निर्देशों के बाद नेशनल डिजास्‍टर रेस्‍पोंस टीम, चिकित्सा टीमों और राहत सामग्री को तुरंत तुर्की भेजने का फैसला किया था. 

दक्षिणी तुर्की और उत्तर-पश्चिम सीरिया में आए भूकंप में शुक्रवार सुबह तक मरने वालों की संख्‍या 21 हजार के पार पहुंच चुकी थी. 

भीषण सर्दी के बीच हजारों लोग बेघर हो गए हैं  और भोजन की कमी हो गई है. उनकी पीड़ा को कम करने के लिए दुनिया के एक देश राहत प्रदान करने के लिए प्रयास कर रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* सीरिया में मलबे के अंदर "अया" को जन्म देकर मर गई मां, "चमत्कार" देख हजारों ने दिया गोद लेने का ऑफर
* तुर्की से NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट: भूकंप के बाद तबाही का मंजर, राहत के काम तेज गति से जारी
* Turkey Earthquake: भूकंप के बाद से उत्तराखंड का व्यक्ति लापता, परिजनों ने विदेश मंत्रालय से ढूंढने की लगाई गुहार

Featured Video Of The Day
Russia-Ukraine War होगा खत्म? Trump के शपथ ग्रहण से पहले Putin का बड़ा बयान | NDTV India
Topics mentioned in this article