कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge)गुजरात में एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर रावण वाला बयान देकर चौरतरफा घिर गए हैं. जहां एक और बीजेपी उनपर हमलावर है. वहीं, दूसरी ओर खरगे को कांग्रेस के अंदर से भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह मिली है. गुजरात के भरूच से कांग्रेस नेता और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल (Mumtaz Patel) ने कहा है कि इस तरह की टिप्पणियों से बचने में ही समझदारी है. नेताओं को अपने शब्दों को सावधानी से चुनना चाहिए.
मुमताज पटेल ने एनडीटीवी से पीएम मोदी के खिलाफ विवादास्पद बयान से जुड़े एक सवाल पर कहा, "हम जो कहते हैं उससे सावधान रहना चाहिए, क्योंकि शब्दों का दुरुपयोग होता है और असली संदेश खो जाता है." उन्होंने कहा कि ये सलाह सिर्फ कांग्रेस के लिए ही नहीं, बल्कि सभी दलों और सभी नेताओं के लिए है.
खरगे ने सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक रैली के दौरान पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद खरगे की ये रैली पहली थी.
खरगे ने क्या कहा था?
गुजरात में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से उनका चेहरा देखकर वोट करने के लिए कहते हैं. खरगे ने पूछा था, 'क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं.' खरगे की टिप्पणी को भाजपा ने गुजरात के लोगों का अपमान करार दिया था.
खरगे ने जनसभा में कहा, 'क्या मोदी आकर म्यूनिसिपैलिटी के काम करने वाले हैं. मुसीबत में मदद करने वाले हैं. आप तो प्रधानमंत्री हैं. आपको काम दिया गया है वो काम करिए. वो छोड़ कर म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन इलेक्शन, एमएलए इलेक्शन... हर वक्त अपनी ही बात करते हैं. आप किसी को मत देखो, मोदी को देख कर वोट दो. तुम्हारी सूरत कितनी बार देखें. कॉर्पोरेशन इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना, एमएलए इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना. एमपी इलेक्शन में भी तुम्हारी सूरत देखना. हर जगह. कितने हैं भाई... क्या आपके रावण के जैसा 100 सिर हैं क्या. समझ में नहीं आता.'
मधुसूदन मिस्त्री ने कही थी औकात दिखाने की बात
जहां मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी के लिए 100 मुख वाले रावण वाला बयान दिया था. वहीं, कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने नरेंद्र मोदी के नाम पर एक स्टेडियम का नाम बदलने की बात करते हुए कहा था, "हम मोदीजी को उनकी औकात (स्थिति) दिखाना चाहते हैं." पीएम मोदी ने गुरुवार को गुजरात के कलोल में रैली के दौरान दोनों नेताओं को जवाब दिया.
पीएम मोदी ने दिया ये जवाब
पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के रावण वाले बयान पर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी को तो राम सेतु से भी नफरत है. कांग्रेस में पीएम पद को नीचा दिखाने के लिए इस बात पर कंपीटिशन चल रहा है कि कौन सबसे ज्यादा गाली दे सकता है. मुझे गाली देने के लिए रामायण से रावण को ले आए. एक रामभक्त को रावण कहना गलत है.' उन्होंने कहा कि लोग जितना किचड़ उछालेंगे कमल उतना ही खिलेगा.
पीएम मोदी ने कहा, "कुछ दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि मोदी कुत्ते की मौत मरेंगे, दूसरे ने कहा कि मोदी हिटलर की मौत मरेंगे. कोई रावण कहता है तो कोई कॉकरोच कहता है." उन्होंने कहा, 'गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है, उससे कांग्रेस परेशान है. कांग्रेस के एक नेता यहां आए और कहा कि हम इस चुनाव में मोदी को उनकी औकात दिखाएंगे. कांग्रेस को लगा कि अभी और कहने की जरूरत है, इसलिए उन्होंने खरगे को यहां भेजा. मैं खरगे का सम्मान करता हूं, लेकिन उन्हें वही कहना पड़ा होगा जो उनसे पूछा गया था. कांग्रेस को नहीं पता कि गुजरात राम भक्तों का राज्य है. यहां उन्होंने कहा कि मोदी 100 सिर वाला रावण है.'
अहमद पटेल कौन थे
बता दें कि अहमद पटेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सबसे भरोसेमंद सहयोगी थे. दो साल पहले 71 साल की उम्र में कोविड से उनका निधन हो गया था. अहमद पटेल की राजनीतिक विरासत को उनकी बेटी मुमताज पटेल संभाल रही हैं. माना जा रहा था कि मुमताज अपने पिता की सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
मुमताज ने क्यों नहीं लड़ा चुनाव
अब मुमताज ने खुद मीडिया को बताया है कि आखिर उन्होंने क्यों विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा? विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर मुमताज ने कहा, "अभी मैं चीजों को देख और समझ रही हूं. जब मैं सारी चीजों को देख और समझ लूंगी, तब जनता के बीच जाऊंगी और उसके बाद मैदान में आऊंगी." यह पूछे जाने पर कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी? उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में अभी वक्त है, एक साल बाद देखते हैं.
ये भी पढ़ें:-
सवाल इंडिया का: खड़गे के 'रावण' वाले बयान पर PM मोदी का जवाब
"मुझे गाली देने के लिए रामायण से रावण को ले आए", गुजरात में PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना