थप्पड़ कांड पर महाराष्ट्र के CM फडणवीस बोले- 'मराठी के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे'

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने थप्‍पड़ कांड को लेकर एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में साफ किया कि मराठी के नाम पर "गुंडागर्दी" बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम भाषा के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे.
मुंबई :

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दुकानदार को थप्‍पड़ मारने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. फडणवीस ने इस मुद्दे पर कहा कि मराठी के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी. साथ ही कहा कि मराठी का सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन किसी की पिटाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुंबई के पास मीरा रोड में एक 48 साल के दुकानदार बाबूलाल चौधरी पर राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे के सात कार्यकर्ताओं ने मराठी नहीं बोलने को लेकर हमला कर दिया था और उन्‍हें थप्‍पड़ मारे थे. 

सीएम फडणवीस ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बोलते हुए साफ कर दिया कि मराठी के नाम पर "गुंडागर्दी" बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फडणवीस मुख्‍यमंत्री होने के साथ ही गृह विभाग का जिम्‍मा भी संभालते हैं. 

Advertisement

गुंडागर्दी करने वाले को नहीं छोड़ेंगे: फडणवीस

मुख्यमंत्री ने कहा, "मीरा रोड की घटना के तुरंत बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. हम भाषा के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी को अपनी भाषा पर गर्व होना चाहिए, लेकिन किसी को भी गुंडागर्दी नहीं करनी चाहिए." 

Advertisement

सीएम फडणवीस मनसे पर भी बरसे 

इस दौरान सीएम फडणवीस ने मनसे पर हमला करते हुए कहा, "वे सोचते हैं कि केवल वे ही मराठी हैं, लेकिन यह सही नहीं है. हम भी मराठी हैं... मराठी लोग हमारा समर्थन करते हैं और हमारे साथ रहेंगे."

Advertisement

मनसे कार्यकर्ताओं ने दुकानदार को चेतावनी दी थी कि उन्हें इस इलाके में व्यापार नहीं करने दिया जाएगा और जब दुकानदार ने कहा कि महाराष्ट्र में सभी भाषाएं बोली जाती हैं तो उन्‍हें थप्‍पड़ मारे गए.  

Advertisement

मारपीट करने वालों के साथ मनसे 

मराठी गौरव को अपना मुख्य चुनावी मुद्दा बनाने वाली मनसे ने मारपीट करने वालों का साथ दिया और कहा कि उन्होंने इसलिए प्रतिक्रिया दी क्योंकि दुकानदार ने मराठी भाषा का अपमान किया था.

मनसे कार्यकर्ताओं की हरकतों का महाराष्ट्र के गृह राज्‍य मंत्री योगेश कदम ने भी अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन किया है, जिन्होंने कहा कि मराठी का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
MNS Workers Attack: दुकानदार की पिटाई पर भड़के Sanjay Nirupam | Maharashtra Language Controversy