महिलाओं ने बीजेपी पर भरोसा जताया, उनके बिना दिल्‍ली में जीत संभव नहीं थी: जेपी नड्डा

दिल्ली जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रखे गए एक कार्यक्रम में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार बनाने में महिलाओं का आशीर्वाद मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिलाओं ने बीजेपी पर भरोसा जताया, उनके बिना दिल्‍ली में जीत संभव नहीं थी: जेपी नड्डा
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'महिला दिवस कार्यक्रम' में शामिल हुए. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा, "मैं दिल्ली की महिलाओं को नमन करते हुए धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है. जब 1952-53 में भारतीय जनसंघ बनी, तभी से हमारी सोच थी कि महिला शक्ति को आगे लाया जाए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था 'जब नारी शक्ति का विकास होता है, तब दुनिया आगे बढ़ती है' आत्मनिर्भर और विकसित भारत की कल्पना तब तक संभव नहीं है, जब तक हम नारी के मन में आत्मविश्वास पैदा नहीं कर देते. जब नारी के मन में आत्मविश्वास पैदा होता है, तब हम आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते हैं.

जेपी नड्डा ने आगे कहा, महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए 'महिला समृद्धि योजना' को आज मंजूरी दे दी गई है. आज मुझे खुशी है और मैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य लोगों को बधाई देता हूं कि उन्होंने महिला समृद्धि योजना के लिए, दिल्ली में इसे लागू करने के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं."

Featured Video Of The Day
Top Headlines | Boycott Of Turkey: तुर्की की कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द | India Pakistan Tesnion