11 राज्‍यों/यूटी में महिलाओं के पुरुषों से ज्‍यादा सेक्‍स पार्टनर : सर्वे में खुलासा

सर्वे में 1.1 लाख महिलाओं और 1 लाख पुरुषों को शामिल किया गया था. इसमें यह बात सामने आई है कि कई राज्यों में महिलाओं के सेक्स पार्टनर्स की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

नेशनल फैमिली हेल्‍थ सर्वे (NFHS) में कुछ चौंकाने वाले निष्‍कर्ष सामने आए हैं. सर्वे के डेटा के अनुसार,  देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT)मे पुरुषों की तुलना में महिलाओं के सेक्स पार्टनर औसतन ज्यादा हैं लेकिन ऐसे पुरुषों की संख्‍या करीब चार फीसदी पाई गई हैं जिन्‍होंने ऐसे सेक्‍स पार्टनर से संबंध बनाए है जो उनकी पत्‍नी न हो या कभी उनके साथ न रही है. यह आंकड़ा महिलाओं के आंकड़े (0.5%) से काफी ज्‍यादा है. 
ऐसी महिलाओं की संख्या 0,.5 फीसदी ही है.

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में 1.1 लाख महिलाओं और 1 लाख पुरुषों को शामिल किया गया था. सर्वे में यह बात सामने आई है कि कई राज्यों में महिलाओं के सेक्स पार्टनर्स की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा रही है.  ये राज्‍य/यूटी राजस्‍थान, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, मध्‍य प्रदेश, असम, केरल, लक्षद्वीप, पुदुच्‍चेरी और तमिलनाडु शामिल हैं. राजस्‍थान ऐसे राज्‍यों में शीर्ष पर हैं जहां पुरुषों के 1.8  की तुलना में महिलाओं के औसतन 3.1 पार्टनर रहे हैं 

सर्वे के पहले के 12 महीनों में किसी ऐसे व्‍यक्ति के साथ यौन संबंध बनाने वाले पुरुषों का प्रतिशत, जो न तो उनके जीवनसाथी थे और न ही लिव इन पार्टनर, 4 फीसदी था. महिलाओं के लिए यह प्रतिशत 0.5 प्रतिशत रहा. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में यह बात सामने आई है जो 2019 से 20 21 के दौरान देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 707 जिलों में किया गया. नेशनल सर्वे रिपोर्ट सामाजिक-आर्थिक, नीति निर्माण और अन्‍य कार्यक्रम क्रियान्‍वयन के लिए जरूरी डेटा भी प्रदान करता है.

Advertisement

* दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड
* VIDEO: MP के राज्यपाल ने शासकीय कार्यक्रम में मंच से लगवाया जय श्री राम का नारा, उठे सवाल
* 13 राज्यों में बिजली संकट गहराया, बकाया बिलों की वजह से तमिलनाडु, महाराष्ट्र पर की गई कार्रवाई

Advertisement

क्या महामारी के दौरान Dolo 650 खिलाने के लिए दी गई करोड़ों की घूस ?

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS On Muslims: Aurangzeb और Muslims की RSS में एंट्री पर अब क्या बोला आरएसएस ने? | Mohan Bhagwat