PM मोदी ने आज महिलाओं को सौंपा अपने सोशल मीडिया अकाउंट का जिम्मा, महिला दिवस पर नारी शक्ति को किया नमन

पीएम मोदी ने हाल ही में 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा था कि इस बार महिला दिवस पर उनके सोशल अकाउंट की कमान महिलाएं संभालेंगी. आज महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने अपने इस वादे को पूरा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया: नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X' और इंस्‍टाग्राम को एक दिन के उन महिलाओं को सौंपा है, जिन्‍होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं. आज महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पीएम ने ‘X' पर पोस्ट किया और लिखा, 'हम महिला दिवस पर नारी शक्ति को नमन करते हैं. हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है. आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज़ उन महिलाओं द्वारा संभाली जाएंगी जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं!'

वीडियो में पीएम मोदी ने कहा, "सभी विद्याएं देवी के ही विभिन्न स्वरूपों की अभिव्यक्ति हैं और जगत की समस्त नारी शक्ति में भी उनका ही प्रतिरूप है. हमारी संस्कृति में बेटियों का सम्मान सर्वोपरि रहा है. इस सदी में ग्लोबल ग्रोथ में एक बहुत बड़ा फैक्टर महिलाओं की भागीदारी का होने वाला है. जो देश, जो समाज जितनी अधिक भागीदारी महिलाओं को देगा, उतना ही तेजी से ग्रो करेगा। भारत में आज वूमेन लीड डेवलपमेंट का दौर है."

पीएम मोदी ने आगे कहा, "नारी, नीति, निष्ठा, निर्णय शक्ति और नेतृत्व की प्रतिबिंब होती हैं. आज भारत महिलाओं की आवश्यकताओं और उनकी आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रहा है, निर्णय ले रहा है. देश की नई शक्ति विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि की सबसे बड़ी गारंटी है. तो आइए इस बार महिला दिवस पर हम सब मिलकर अदम्य नारी शक्ति को सेलिब्रेट करें, सम्मान करें, नमन करें."

बता दें कि पीएम मोदी ने हाल ही में 'मन की बात' कार्यक्रम में कहा था कि इस बार महिला दिवस पर उनके सोशल अकाउंट की कमान महिलाएं संभालेंगी. इस दौरान पीएम मोदी ने देश के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाली महिलाओं को भी याद किया था उन्होंने कहा था, "महिला दिवस के इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे एक्स, इंस्टाग्राम को देश की कुछ इंस्पायरिंग वीमेन को, एक दिन के लिए सौंपने जा रहा हूं. ऐसी वीमेन, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं, इनोवेशन किया है, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

Featured Video Of The Day
Naxal Maoism: 125 जिलों से 11 में सिमटा माओवाद, भारत में लाल आतंक पर फाइनल वार | Syed Suhail
Topics mentioned in this article