बेंगलुरु गैंगरेप के 2 आरोपियों ने की भागने की कोशिश, पुलिस ने पैर में मारी गोली

वीडियो में कुछ लोग एक 22 वर्षीय युवती से हैवानियत करते दिख रहे हैं. युवती को प्रताड़ित करने के बाद कथित तौर पर उसका गैंगरेप किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
युवती से कथित तौर पर गैंगरेप
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दो महिला समेत 6 लोग गिरफ्तार
बेंगलुरु:

बेंगलुरु (Bengaluru) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक 22 वर्षीय युवती से हैवानियत करते दिख रहे हैं. युवती को प्रताड़ित करने के बाद कथित तौर पर उसका गैंगरेप किया गया. आरोपियों ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में बोतल डाल दी. घटना से लोग काफी आक्रोशित हैं. पुलिस (Bengaluru Police) ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिला हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. वहीं आज (शुक्रवार) सुबह पुलिस की गिरफ्त से दो आरोपियों ने भागने की कोशिश की. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए उनके पैर में गोली मार दी. आरोपियों का इलाज किया जा रहा है.

बेंगलुरु पूर्व के डीसीपी श्रनप्पा एसडी ने NDTV को बताया कि आज सुबह करीब पांच बजे घटना के बारे में बारीकी से जानकारी के लिए आरोपियों को क्राइम सीन पर ले जाया गया था. वहां दो आरोपियों ने भागने की कोशिश की. पुलिस को उन्हें रोकने के लिए मजबूरन पैर में गोली मारनी पड़ी. आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आगरा में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, घटना करीब 6 दिन पहले की है. बेंगलुरु पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि वीडियो क्लिप और आरोपियों से पूछताछ के दौरान पाए गए तथ्यों के आधार पर उनके खिलाफ रेप, मारपीट व अन्य संबधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, माना जा रहा है कि वे सभी एक समूह के हैं और वे बांग्लादेश के नागरिक हैं. पीड़िता भी बांग्लादेशी बताई जा रही है. पीड़िता गरीब परिवार से है और आर्थिक तंगी के चलते वह मानव तस्करी कर बांग्लादेश से यहां लाई गई.

Advertisement

बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि फिलहाल पीड़िता दूसरे राज्य में है और पुलिस की एक टीम उसे लाने के लिए गई है. युवती के आने पर मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके बयान दर्ज किए जाएंगे.

Advertisement

मेरठ में 10वीं की छात्रा के गैंगरेप का आरोपी कस्टडी से बंदूक छीनकर भागा, मुठभेड़ में लगी गोली : पुलिस

Advertisement

बताते चलें कि घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूर्वोत्तर राज्यों में काफी गुस्सा देखने को मिला. वीडियो देखने के बाद माना गया कि पीड़िता पूर्वोत्तर के किसी राज्य से ताल्लुक रखती है. असम पुलिस ने वीडियो के संबंध में लोगों से जानकारी भी मांगी थी.

VIDEO: UP: पीलीभीत में दो सगी बहनों का शव संदिग्ध हालत में बरामद

Featured Video Of The Day
Terrorist के Bedroom पर भी रहेगी Indian Army की पैनी नजर, मिलेंगी 52 दिव्य आंखें! | India Pakistan