Delhi: सरेआम महिला की गला रेत कर हत्या, घटना CCTV में कैद

दिल्ली में द्वारका जिला के डाबड़ी थाना इलाके में रविवार रात एक महिला की सरेआम उसकी दुकान के बाहर हत्या (Woman Killed in public) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला की हत्या का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि आरोपी ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है
नई दिल्ली:

दिल्ली में द्वारका जिला के डाबड़ी थाना इलाके में रविवार रात एक महिला की सरेआम उसकी दुकान के बाहर हत्या (Woman Killed in public) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला की हत्या का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि आरोपी ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में स्थानीय लोगों ने भागते हुए आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस (Delhi Police) ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला बोल दिया. साथ ही पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है.

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 30 साल की विभा के रूप में हुई है जो वहीं इलाके में पति के साथ मिलकर सब्जी की छोटी सी दुकान चलाती थी. पुलिस के अनुसार पूछताछ में पता चला की दीपक नाम का शख्स, जिसने शराब पी रखी थी, उसकी किसी बात पर विभा से बहस शुरू हो गई और वह झगड़ा करने लगा. जिस पर विभा ने जब बचने के लिए झाड़ू और पत्थर फेंककर बचने की कोशिश की, तो आरोपी ने अपने झोले से हथियार नामक कोई धारदार चीज निकालकर विभा पर हमला कर दिया और उसका गला रेत दिया. उसे तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिन पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिस की गाड़ी का क्षतिग्रस्त करने का आरोप है. हत्या का आरोपी दीपक अभी दीनदयाल में भर्ती है, उसे काफी चोट लगी है. जैसे ही वहां से वह डिस्चार्ज हो जाएगा, पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर लेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार विधान परिषद में Rabri Devi पर उखड़े Nitish Kumar, चढ़ा सियासी पारा | Hot Topic
Topics mentioned in this article