फ्लाईओवर से गिरकर कार सवार महिला की मौत, ड्राइवर अस्पताल में भर्ती

आज सुबह करीब 5 बजे, पीएस भारत नगर में सत्यवती फ्लाईओवर पर दुर्घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां स्कॉर्पियो नंबर डीएल 7सीआर 9799 बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिली. जिसमें से एक महिला फ्लाईओवर से नीचे गिर गई थी और वाहन का चालक भी घायल हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
मामले की जांच जारी
नई दिल्ली:

आज सुबह करीब 5 बजे, पीएस भारत नगर में सत्यवती फ्लाईओवर पर दुर्घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां स्कॉर्पियो नंबर डीएल 7सीआर 9799 बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिली. जिसमें से एक महिला फ्लाईओवर से नीचे गिर गई थी और वाहन का चालक भी घायल हो गया था.

दोनों को तुरंत दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान पूनम w/o रितेश भाटिया निवासी फेज 1, अशोक विहार के तौर पर हुईं. वहीं गाड़ी चला रहा शख्स वत्स भाटिया उनके बेटे  था. जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इस संबंध में एफआईआर संख्या 401/22 यू/एस 279/337/304ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें: ईंधन के दाम में कटौती के फैसले को केंद्रीय मंत्री ने सराहा, PM और वित्त मंत्री का भी जताया आभार

ये भी पढ़ें: राशन कार्ड सत्यापन को लेकर वरुण गांधी ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, विपक्ष भी हुआ हमलावर

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी महिला एजेंट के झांसे में आया भारतीय जवान, सीक्रेट जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार

राज ठाकरे का उद्धव ठाकरे पर निशाना, कहा- मेरे अयोध्‍या न जाने से कुछ लोग खुश

Advertisement
Featured Video Of The Day
ड्रग्स तस्कर तस्लीम का अंडरग्राउंड साम्राज्य! 15 फीट नीचे ‘खुफिया तहखाने’ का राज खुला, पुलिस को ऐसे देता था चकमा
Topics mentioned in this article