'बेटियों के होने से खुश नहीं थे, मांगते थे 50 लाख ' : अमेरिका में महिला की सुसाइड पर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

घरवालों ने भारत सरकार से मांग की है कि मनदीप का शव यहां लाया जाए. साथ ही उसकी दोनों बेटियों को भी उन्हें सौंपा जाए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मनदीप का विवाह रनजोत से 7 साल पहले साल 2015 में हुआ था.
बिजनौर:

यूपी के बिजनौर की रहने वाली एक महिला ने अमेरिका में आत्महत्या कर ली. महिला के पिता ने बेटी की मौत को लेकर उसके पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का नाम मनदीप कौर है, जिसकी शादी को 7 साल हो गए थे. महिला न्यूयार्क में पति और दो बेटियों के साथ रह रही थी. मौत की सूचना पर घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मां बेसुध पड़ी दिखीं. घर के सदस्य विवाह के समय का फोटो दिखाते हुए आंसू बहा रहे थे. 

बिजनौर के ताहरपुर की रहने वाली मनदीप कौर का विवाह रनजोत वीर से पंजाबी रीति-रिवाज के तहत लगभग 7 साल पहले साल 2015 में हुआ था. मनदीप कौर की 2 बेटियां हैं. मृतका के घरवालों का आरोप है कि उसका पति व ससुरालवाले बेटियों के होने से खुश नहीं थे. इसी को लेकर उसको प्रताड़ित किया जाता था. उसने ये बात माता-पिता से बताई थी. इसी बीच,  मृतका के ससुराल वालों ने 50 लाख रुपए की भी मांग करनी शुरू कर दी थी. वह कहते थे कि हम लड़कियों का पालन-पोषण कैसे करेंगे. 

घरवालों का आरोप है कि इन्ही सब प्रताड़ना की वजह से तंग आकर मनदीप ने सुसाइड किया. घरवालों ने भारत सरकार से मांग की है कि मनदीप का शव यहां लाया जाए. साथ ही मनदीप की दोनों बेटियों को भी उन्हें सौंपा जाए.  महिला के पिता जसपाल सिंह के अनुसार, पति की कथित तौर पर घरेलू हिंसा की वजह से बेटी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

Advertisement

वहीं, इस मामले में नजीबाबाद थाना बिजनौर के एसएचओ रविंद्र वर्मा के अनुसार, रनजोत के माता-पिता के खिलाफ दहेज अधिनियम और आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत मामला दर्ज किया गया है. एसएचओ ने बताया कि मनदीप के माता-पिता ने कहा है कि उसके पति के खिलाफ न्यूयॉर्क में भी मामला दर्ज किया गया है.  इस पूरे मामले पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि मनदीप ने यह वीडियो मौत से पहले शूट किया था. वीडियो में वह अपने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगा रही है. 
 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-कैसे धक्का देकर प्रियंका गांधी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

Featured Video Of The Day
LeT Terrorist Abu Saifullah Shot Dead: पाकिस्तान के सिंध में लश्कर का टॉप कमांडर ​​अबू सैफुल्लाह ढेर
Topics mentioned in this article