महिला ने शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराया मामला

अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर महिला के अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड किए और धमकी दी कि अगर उसने संबंध बनाने से इनकार किया तो वह वीडियो सार्वजनिक कर देगा.

Advertisement
Read Time: 5 mins

नवी मुंबई पुलिस ने एक महिला की ओर से यौन उत्पीड़न और रुपये ऐंठने के आरोप लगाये जाने के बाद एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पनवेल निवासी 35 वर्षीय महिला की शिकायत के अनुसार आरोपी ईशान अवेया बहेरा सर्वजीत ने उससे शादी का वादा किया और पिछले साल अप्रैल से दिसंबर के बीच कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया.

अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर महिला के अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड किए और धमकी दी कि अगर उसने संबंध बनाने से इनकार किया तो वह वीडियो सार्वजनिक कर देगा.

Advertisement

महिला ने आरोप लगाया कि सर्वजीत ने एक कारोबार के लिए कथित तौर पर उससे 7.5 लाख रुपये और एक लैपटॉप लिया था, लेकिन दोनों ही वापस नहीं लौटाये.

अधिकारी ने बताया कि पनवेल टाउन पुलिस थाने ने सोमवार को सर्वजीत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
मध्य प्रदेश में पेपर लीक के ख़िलाफ़ आएगा क़ानून, एनडीटीवी के कॉन्क्लेव में सीएम मोहन यादव का एलान