मध्य प्रदेश : पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के घर महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

भोपाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सुसाइड नोट में पूर्व मंत्री का नाम है. पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट के अनुसार महिला जीवन में सेटल होना चाहती थी लेकिन नहीं हो सकी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
भोपाल:

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है. राज्य की राजधानी के शाहपुरा इलाके में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के घर में 38 वर्षीय महिला ने फांसी लगा ली. महिला अंबाला की रहने वाली है. महिला द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. अंबाला के बलदेव नगर इलाके की रहने वाली महिला पिछले एक साल से भोपाल में पूर्व मंत्री के घर आ रही थी. वह पिछले 25-30 दिनों से वहीं थीं, जबकि मंत्री 2 दिन से भोपाल से बाहर थे. 

भोपाल के अस्पताल में आयुष्मान स्कीम के तहत कोरोना का इलाज करने से इनकार, वीडियो वायरल

भोपाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सुसाइड नोट में पूर्व मंत्री का नाम है. पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट के अनुसार महिला जीवन में सेटल होना चाहती थी लेकिन नहीं हो सकी. वह इसे और सहन नहीं कर सकी. वहीं, इस घटना को लेकर उमंग सिघार का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मैं 3 दिन से अपने विधानसभा क्षेत्र में था. कोरोना मरीजों की सेवा कर रहा था. 

उन्होंने आगे कहा कि मुझे आज ही जानकारी मिली और मैं तत्काल वहां से भोपाल आ गया. मैं खुद भी हतप्रभ हूं कि ऐसा उन्होंने क्यों किया मुझे पुलिस से जानकारी मिली उनकी अलमारी से मनोचिकित्सक के ट्रीटमेंट के अंबाला और भोपाल अस्पताल के पर्चे मिले, अगर मुझे पता होता तो मैं समय पर इलाज करा पाता. इस बात का मुझे दुख रहेगा. मैं दुखी हूं, मेरे लिए अत्यंत ह्रदय विदारक घटना है. मेरी बहुत अच्छी मित्र थी. 

Advertisement

भोपाल के अस्‍पताल में कोविड पीड़िता के साथ रेप, 24 घंटों में हो गई थी मौत, आरोपी अरेस्‍ट

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 1860-2662-345 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi Exclusive Interview: सरकार Waqf Bill के बहाने भ्रम फैला रही है: असदुद्दीन ओवैसी
Topics mentioned in this article