झारखंड में कुएं में मिला पत्नी और 12 साल की बेटी का शव, पति गिरफ्तार

एसडीपीओ ने कहा कि गांव के ही किसी अन्य व्यक्ति के साथ कथित तौर पर अवैध संबंध होने को लेकर चिंतन का घटना से पहले उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. (फाइल फोटो)
हजारीबाग:

झारखंड के हजारीबाग जिले के एक गांव के कुएं में पत्नी और नाबालिग बेटी का शव मिलने के बाद शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. चौपारण थाने के प्रभारी अधिकारी ईश्वर चंद्र घटना की सूचना पर रांची से करीब 80 किलोमीटर दूर केदली गांव पहुंचे और 35 वर्षीय चुनचुन देवी और उसकी 12 वर्षीय बच्ची के शव को बाहर निकाला.

उन्होंने बेटी राधिका कुमारी को ग्रामीणों के सहयोग से कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया.

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (बरही) नजीर अख्तर ने बताया कि पुलिस ने मृतक महिला के पति हरिश्चंद्र यादव उर्फ ​​चिंतन को चुनचम देवी के पिता की प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार किया है.

नजीर अख्तर ने कहा कि गांव के ही किसी अन्य व्यक्ति के साथ कथित तौर पर अवैध संबंध होने को लेकर चिंतन का घटना से पहले उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था.

एसडीपीओ ने कहा कि चिंतन को मृत महिला के पिता की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है, चौपारण पुलिस स्टेशन में अपनी प्राथमिकी में उस पर विभिन्न कारणों से अपनी बेटी के साथ अक्सर मारपीट करने का आरोप लगाया गया था. एसडीपीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा.

Featured Video Of The Day
LPG Price Hike: महंगी हुई रसोई गैस तो क्या बोली महिलाऐं? | LPG Cylinder Price Hike | LPG Hike