दिल्ली में 4 डिग्री तक पहुंच सकता है पारा, यूपी के 36 ज़िलों में ठंड का अलर्ट

आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिन तक मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. सप्ताहांत में एक बार फिर शीतलहर चलेगी और तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
घाटी के ज्यादातर भागों में बृहस्पतिवार को बर्फबारी हुई थी.
नई दिल्ली:

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि अगले कुछ दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में ‘घना' से ‘बहुत घना' कोहरा और ‘शीत दिवस' की स्थिति जारी रहने की संभावना है. दिल्ली में इस दौरान पारा 4 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं यूपी के 36 ज़िलों में ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, “कोहरे और आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में कड़ाके की ठंड रही. दिल्ली के कुछ हिस्सों और राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में ‘शीत दिवस' की स्थिति देखी गई.”

आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिन तक मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. सप्ताहांत में एक बार फिर शीतलहर चलेगी और तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली आने वाली कम से कम 21 ट्रेन कोहरे के कारण डेढ़ से पांच घंटे तक विलंबित हुईं. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण सोमवार की रात पांच उड़ानों का मार्ग जयपुर की ओर परिवर्तित किया गया.

ये भी पढ़ें-  "पुलिस को रिस्‍पोंस सिस्‍टम बेहतर करना होगा", कंझावला मामले को लेकर किरण बेदी का बयान

वहीं कश्मीर में इस समय ‘‘चिल्लई कलां'' का दौर जारी है. 40 दिन का यह दौर सबसे मुश्किल समय होता है, जब बर्फबारी सबसे ज्यादा होती है. यह 21 दिसंबर से शुरू होकर 30 जनवरी को समाप्त होता है. घाटी में ‘‘चिल्लई खुर्द'' (छोटी सर्दी) के 20 दिन और ‘‘चिल्लई बच्चा'' (शिशु सर्दी) के 10 दिन के बाद भी ठंड जारी रहती है. घाटी के ज्यादातर भागों में बृहस्पतिवार को बर्फबारी हुई थी.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर के करीब

दिल्ली के करीब 13 स्टेशनों पर वायु प्रदूषण 'गंभीर' दर्ज किया गया है. जबकि कुछ हिस्सों में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी के निचले स्तर पर दर्ज की गई. पीएम 2.5 प्रदूषक खतरनाक स्तर पर है. कैंसर पैदा करने वाला पीएम 2.5 प्रदूषक दिल्ली के कुछ हिस्सों में डब्ल्यूएचओ की सुरक्षित सीमा से करीब 80 गुना ज्यादा है. दरअसल हवा की गति कम होने से वायु की गुणवत्ता बिगड़ती है. हालांकि आईएमडी ने हवा की गति कल से बढ़ने की संभावना जताई है, जिससे की वायु गुणवत्ता में 'सुधार' होगा.

Featured Video Of The Day
NDTV Good Times: Srinagar में Dal Lake के किनारे सुरों की महफिल सजाएंगे Sonu Nigam | EXCLUSIVE