वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में जीत के बाद फिर वायरल हो रही D Gukesh की ये PIC, जानें क्यों है इतनी खास

यह तस्वीर उस वक्त की है जब वह 17 साल के थे और वह एक पार्टी में थे. तस्वीर में उनके साथ मौजूद सभी लोग शैंपेन पी रहे थे और उन्होंने अपने हाथ में गिलास में पानी लिया हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

ग्रैंडमास्टरक डी गुकेश 18 साल के सबसे युवा चेस चेंपियन बन गए हैं और इसके साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है. 18 साल की उम्र में चेस चैंपियन बनने वाले गुकेश सबसे युवा खिलाड़ी हैं. दरअसल, उन्होंने 12 दिसंबर को चीन के चैंपियन डिंग लिरेन को हरा कर यह इतिहास रचा है और इसी बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर फिर से वायरल होने लगी है. इस तस्वीर में गुकेश एक पार्टी में नजर आ रहे हैं और उन्होंने शैंपेन के गिलास में पानी लिया हुआ है और साथ ही माथे पर विभुति तिलक लगाया हुआ है. 

दरअसल, यह तस्वीर उस वक्त की है जब वह 17 साल के थे और वह एक पार्टी में थे. तस्वीर में उनके साथ मौजूद सभी लोग शैंपेन पी रहे थे और उन्होंने अपने हाथ में गिलास में पानी लिया हुआ था. भारत में अल्कोहल पीने की लीगल उम्र अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है. दिल्ली में यह 25 साल है. हालांकि, गुजरात में अल्कोहल पूरी तरह से बैन है. इस वजह से अपनी जगह के हिसाब से इंडीविजुअल को लीगल ड्रिंकिंग उम्र का पता कर लेना चाहिए. 

बता दें कि गुकेश 18 साल, आठ महीने और 14 दिन की उम्र में यह खिताब जीतकर शतरंज के इतिहास में सबसे कम उम्र के विजेता बने हैं. गुकेश ने विश्व शतरंज के दिग्गज गैरी कास्पारोव के चार दशकों का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं, जिन्होंने 1985 में 22 वर्ष, छह महीने और 27 दिन की उम्र में यह खिताब जीता था.

Featured Video Of The Day
Firing at Disha Patani House: Lawrence का टारगेट दिशा! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail