सभी के सहयोग से झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

चंद्रापुरम पोन्नूस्वामी राधाकृष्णन ने महाशिवरात्रि पर पूर्वाह्न ठीक साढ़े ग्यारह बजे झारखंड के ग्यारहवें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रांची में चंद्रापुरम पोन्नूस्वामी राधाकृष्णन ने राजभवन में झारखंड के ग्यारहवें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की.
रांची:

झारखंड के नए राज्यपाल चंद्रापुरम पोन्नूस्वामी राधाकृष्णन ने शनिवार को कहा कि वह सभी के सहयोग से झारखंड के चहुंमुखी विकास के लिए काम करने की इच्छा के साथ यहां आए हैं. झारखंड के नवमनोनीत राज्यपाल 65 वर्षीय चंद्रापुरम पोन्नूस्वामी राधाकृष्णन ने आज यहां राजभवन में राज्य के ग्यारहवें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही.

राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘हम अपनी ओर से राज्य की आधारभूत संरचना को विकसित करने, सिंचाई के संसाधनों के विकास, ग्रामीणों के लिए जल की व्यवस्था और लोगों के लिए घर की व्यवस्था की परिकल्पना लेकर यहां आए हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी के सहयोग से हम सभी मिलकर झारखंड के चहुंमुखी विकास के लिए काम करेंगे.'' राज्यपाल ने कहा, ‘‘आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. आज हम आजाद हैं तो इसके पीछे बिरसा मुंडा जैसे वीरों की शहादत का बड़ा योगदान है.''

तमिलनाडु के कोयंबटूर से दो बार बीजेपी सांसद रहे राधाकृष्णन ने मुहूर्त के अनुसार शनिवार महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पूर्वाह्न ठीक साढ़े ग्यारह बजे अपने पद की शपथ ग्रहण की. उन्हें झारखंड उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने शपथ दिलाई. नए राज्यपाल ने अंग्रेजी में शपथ ली.

राधाकृष्णन ने रमेश बैस का स्थान लिया जिन्होंने आज ही महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article