गुर्जरों की शिकायत दूर करने का प्रयास करूंगा: सीएम अशोक गहलोत

सीएम अशोक गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यही तो खासियत है ... यही लोकतंत्र है. हम संविधान को आधार बनाकर शासन कर रहे हैं तो किसी भी व्यक्ति को, संस्था को बोलने का हक है. वो बोल सकते हैं. उनकी कोई मांग है, कोई सुझाव है ...कौम के लिए,वर्ग के लिए तो हम उनकी सुनवाई करेंगे. उनकी शिकायतें दूर करने का प्रयास करेंगे.’’

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का विरोध जताने वाले गुर्जर नेताओं की समाज व कौम के लिए कोई मांग या शिकायत है तो राज्‍य सरकार उसकी सुनवाई करेगी. गहलोत ने विश्वास जताया कि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा शानदार रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण विसंगति के मुद्दे के शीघ्र समाधान की उम्मीद जतायी.गुर्जर नेता विजय सिंह बैंसला ने समुदाय से जुड़ी लंबित मांगों को हल करने व कांग्रेस द्वारा सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग को लेकर भारत जोड़ो यात्रा को बाधित करने की धमकी दी है. इस बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यही तो खासियत है ... यही लोकतंत्र है. हम संविधान को आधार बनाकर शासन कर रहे हैं तो किसी भी व्यक्ति को, संस्था को बोलने का हक है. वो बोल सकते हैं. उनकी कोई मांग है, कोई सुझाव है ...कौम के लिए,वर्ग के लिए तो हम उनकी सुनवाई करेंगे. उनकी शिकायतें दूर करने का प्रयास करेंगे.'' गहलोत ने कहा, ‘‘बोलने का अधिकार हम नहीं छीन सकते. यह भाजपा, आरएसएस की विचारधारा है बोलने का हक छीनने की.''उल्लेखनीय है कि भारत जोड़ो यात्रा के दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान पहुंचने का कार्यक्रम है. यात्रा लगभग 20 दिन राजस्थान में रहेगी और राज्य के छह जिलों से होकर गुजरेगी. इन जिलों में से कई में गुर्जर समुदाय का बाहुल्य है.

गहलोत ने कहा कि राजस्थान की यात्रा बहुत शानदार रहेगी, राजस्थान में माहौल बहुत अच्छा है कार्यकर्ताओं में उत्साह है. उन्होंने कहा कि यात्रा का उद्देश्य महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाना है. गहलोत ने कहा, ‘‘राहुल जी का संदेश स्पष्ट है, पूरे देश में उसी संदेश को आगे बढ़ाने के लिए यह यात्रा का कारवां चल पड़ा है.''उन्होंने कहा कि इस यात्रा से पार्टी नेता राहुल गांधी एक नए रूप में सामने आए हैं. गहलोत ने कहा, ‘‘भाजपा, सोशल मीडिया ने राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का कुप्रयास किया था, (इस यात्रा से) उसकी धज्जियां उड़ गई हैं. राहुल गांधी नए रूप में सामने आए हैं एक समर्पित, प्रतिबद्ध (नेता के रूप में).''

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हालत खराब है और वहां चुनाव परिणाम चौंकाने वाले हो सकते हैं.इसके साथ ही गहलोत ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा और सवाल उठाया कि क्या पार्टी की भाजपा से मिलीभगत है?गुजरात में विधानसभा चुनावों के नतीजों के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने कहा, ‘‘परिणाम चौंकाने वाले आ सकते हैं, मेरा मानना ये है. अब आएंगे क्या यह तो समय बताएगा.'गहलोत ने कहा कि गुजरात में भाजपा की हालात खराब है. उन्होंने कहा, ‘‘आज इनकी गुजरात में हालत खराब है. (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी हर सप्ताह गुजरात क्यों जा रहे हैं? अमित शाह जी ने वहीं कैंप कर रखा है. खुद के राज्य में प्रधानमंत्री की स्थिति ये है, तो आप सोच सकते हैं कि देश में क्या होगी.''इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से अपना प्रचार अभियान वापस ले लिया है. उन्होंने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश में तो आम आदमी पार्टी (आप) गायब हो गई, यह भी रहस्य है ...मैं पूछना चाहूंगा (अरविंद) केजरीवाल जी से कि आपने अपना पूरा चुनाव अभियान वापस क्यों ले लिया. सारे आफिस बंद क्यों कर दिए. क्या भाजपा से आपकी मिलीभगत है?''भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर बुधवार को यहां कांग्रेस के 'वार रूम' में बैठक हुई. इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व अन्य नेता भी मौजूद थे. लेकिन बैठक में अजय माकन शामिल नहीं हुए. माकन ने हाल ही में राज्य के प्रभारी के रूप में काम जारी रखने की अनिच्छा व्यक्त की थी.पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में माकन ने जयपुर 25 सितंबर के उस घटनाक्रम का हवाला दिया जब पार्टी के अनेक विधायक, विधायक दल की आधिकारिक बैठक में आने के बजाय संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर समानांतर बैठक में चले गए. बैठक के बाद गहलोत के समर्थक 90 से अधिक विधायकों ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने के पार्टी के किसी भी संभावित कदम के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी को इस्तीफा सौंप दिया. ये इस्तीफे अभी तक स्वीकार नहीं किए गए हैं और जोशी के पास लंबित हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Yogi Adityanath ने की Abu Azmi का इलाज करवाने की बात तो नाराज हुए Akhilesh Yadav | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article