आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़कर बीजेपी (BJP) में आए दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आम आदमी पार्टी को तोड़कर बीजेपी में आने के बदले दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने के बीजेपी के कथित ऑफर का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि जैसे ही सिसोदिया बीजेपी की ओर से यह ऑफर देने वाले का नाम सार्वजनिक करेंगे, वे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और सिसोदिया का एक वीडियो जारी कर देंगे.
दिल्ली के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है- ''जैसे ही सिसोदिया सार्वजनिक करेंगे, उन्हें BJP में आने के लिए किसका मेसेज आया, किस नम्बर से और कब आया, वैसे ही मैं वो वीडियो जारी कर दूंगा जिसमें केजरीवाल सिसोदिया के पैरों में गिड़गिड़ा रहे हैं कि मेरा नाम मत लेना और सिसोदिया चिल्ला रहे हैं कि मैं जेल गया तो सबकी पोल खोल दूंगा.''
कपिल मिश्रा ने एक अन्य ट्वीट में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को 'हवाला रत्न', उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 'चोर रत्न' और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'भ्रष्ट रत्न' लिखा है. इसके अलावा उन्होंने और भी एक ट्वीट करके केजरीवाल का मजाक उड़ाया है.
मनीष सिसोदिया ने आज दावा किया था कि बीजेपी ने उन्हें आम आदमी पार्टी (AAP) तोड़ने पर मुख्यमंत्री का पद देने की पेशकश की थी. सिसोदिया ने ट्वीट किया था, ‘‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है - ‘आप' छोड़कर भाजपा में आ जाओ, आपके खिलाफ सीबीआई और ईडी के सारे मामले बंद करवा देंगे.''
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को मेरा जवाब है - मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं और राजपूत हूं. सिर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों, षडयंत्रकारियों के सामने नहीं झुकूंगा. मेरे खिलाफ सारे मामले झूठे हैं. जो करना है कर लो.''
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा था, ‘‘इसका मतलब सीबीआई-ईडी छापे का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये छापे केवल दिल्ली में 'आप' की सरकार गिराने के लिए मारे गए.'' इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'ऑपरेशन लोटस (कमल) दिल्ली में विफल रहा.'
आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि मनीष सिसोदिया के पास आम आदमी पार्टी तोड़ने के एवज में बीजेपी की ओर से ऑफर दिए जाने की रिकॉर्डिंग है.
मनीष सिसोदिया के दावे पर मचा घमासान, बीजेपी और AAP आमने-सामने