आंध्र प्रदेश में सत्ता में आने पर 50 रुपये में देंगे शराब की बोतल: बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर राज्य के लोगों को पचास रुपये में शराब की बोतल देने का वादा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
वीरराजू ने कहा आप बीजेपी को वोट दीजिए, हम आपको 75 रुपये में शराब देंगे. 
अमरावती:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने पर राज्य के लोगों को पचास रुपये में शराब की बोतल देने का वादा किया है. बीजेपी की प्रदेश इकाई के प्रमुख सोमू वीरराजू ने मंगलवार को जनसभा में मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अगुवाई वाली वाईएसआरसी पार्टी और विपक्षी दल तेलुगु देशम पार्टी  की ओलाचना की. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रचुर संसाधन और लंबा समुद्र तट होने के बावजूद राजनीतिक शक्तियां राज्य का विकास करने में नाकाम रही हैं.वीरराजू ने राज्य में शराब की मंहगी कीमतों का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं आपको बता रहा हूं कि राज्य में एक करोड़ लोग पीते (शराब) हैं. आप बीजेपी को वोट दीजिए, हम आपको 75 रुपये में शराब देंगे. अगर अच्छा राजस्व रहा तो हम इसे महज 50 रुपये में देंगे (खराब शराब नहीं) यकीनन अच्छी वाली.''

'गुंडाराज' के खिलाफ की गयी कार्रवाई को लेकर बेहद खुश है जनता : यूपी में बोले अनुराग ठाकुर

वाईएसआरसीपी (Yuvajana Sramika Rythu Congress Party) के नेतृत्व वाली सरकार की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना का जिक्र करते हुए बीजेपी नेता ने लोगों से कहा कि एक माह में एक व्यक्ति औसतन 12,000 रुपये की शराब पीता है और जगन मोहन रेड्डी यह सारा धन इकट्ठा कर उन्हें एक योजना के नाम पर वापस दे रहे हैं.

वीरराजू ने कहा कि बीजेपी अमरावती को राजधानी बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य में जीत मिलने पर वह इसे तीन वर्ष में विकसित करेगी. वीरराजू ने कम्युनिस्टों को ‘‘भौंकने वाले कुत्ते'' बताते हुए आरोप लगाया कि वामपंथी दलों ने देश को बर्बाद कर दिया. अपनी टिप्पणियों का बचाव करते हुए, बीजेपी नेता ने बुधवार को कहा कि उन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों के बारे में बात की क्योंकि सरकार शराब की कीमतों में बढ़ोतरी करके उन्हें ‘लूट' रही है. वीरराजू ने विजयवाड़ा में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं हमेशा गरीब समर्थक रहा हूं. अगर हम शराब की कीमतें कम करते हैं, तो यह मेरी बहनों (गृहिणियों) को 6,000 रुपये देने के बराबर है. आप (राज्य सरकार) गरीब लोगों की कमजोरी के साथ नहीं खेल सकते..यह शराब की खपत को प्रोत्साहित नहीं कर रहा है.''

Advertisement

PM आज हिमाचल दौरे पर: 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा लागत वाली पनबिजली परियोजनाओं की देंगे सौगात

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जताते हुए उपमुख्यमंत्री नारायण स्वामी ने कहा कि वह यह समझने में असमर्थ हैं कि भारतीय जनता पार्टी के नेता इस तरह की टिप्पणी क्यों करते हैं. तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने कहा कि प्रदेश बीजेपी ‘निचले स्तर' पर पहुंच गई है. रामाराव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘वाह...क्या योजना है. कितनी शर्म की बात है. प्रदेश बीजेपी और निचले स्तर पर पहुंच गई...50 रुपये में सस्ती शराब आपूर्ति करने की बीजेपी की राष्ट्रीय नीति या यह बंपर ऑफर सिर्फ उन्हीं राज्यों के लिए है जहां मायूसी ज्यादा है.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India
Topics mentioned in this article