पत्नी ने शराब के लिए नहीं दिए पैसे, गुस्साए पति ने कुएं में फेंक दी एक साल की बेटी

मौके पर पहुंचे उल्दन थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदोरिया द्वारा बताया गया है कि पुलिस ने बच्ची के शव को कुएं में से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस शव को कब्जे में लेकर आरोपी पिता की तलाश में जुटी हुई है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कलयुगी पिता ने कुएं में फेंकी बेटी
  • बच्ची की हुई मौत
  • पुलिस ने मामला किया दर्ज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
 झांसी:

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही एक साल की मासूम बच्ची को कुएं में फेंक दिया. जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्ची को कुएं से बाहर निकाला. लेकिन जब तक मासूम की मौत हो चुकी थी.

झांसी की उल्दन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हाटी में खेमचंद पुत्र संतराम ने शराब के लिए पत्नी से पैसे मांगे. पत्नी द्वारा पैसे देने से मना करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद शराब के आदी पिता ने अपनी ही एक साल की मासूम बच्ची को कुएं में फेंक दिया. चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग एकत्र हो गए. तथा पुलिस की मदद से मासूम बच्ची का शव कुएं से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें- 4 करोड़ की ज्वैलरी लूटने वाले 100 रुपये के पेटीएम के चक्कर में दबोचे गए, जानें पूरा मामला

मौके पर पहुंचे उल्दन थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदोरिया द्वारा बताया गया है कि पुलिस ने बच्ची के शव को कुएं में से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया है. तथा परिजनों की तहरीर पर मामला भी दर्ज किया जा रहा है. आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया ने बताया कि खेमचंद ने पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे गए. जिसे पत्नी ने देने से मना कर दिया उसके बाद गुस्साए पति ने अपनी ही एक साल की मासूम बेटी को कुएं में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आरोपी पिता की तलाश में जुटी हुई है.

VIDEO: हरियाणा में सामने आया सरकारी नौकरी में भर्ती घोटाला, जानिए किस पर लगा आरोप

Featured Video Of The Day
Bihar में 'I Love Muhammad', हिंसा भड़केगी? पुलिस अलर्ट | Bareilly Violence | CM Yogi | UP Police
Topics mentioned in this article