उत्तर प्रदेश के झांसी में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही एक साल की मासूम बच्ची को कुएं में फेंक दिया. जिसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्ची को कुएं से बाहर निकाला. लेकिन जब तक मासूम की मौत हो चुकी थी.
झांसी की उल्दन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हाटी में खेमचंद पुत्र संतराम ने शराब के लिए पत्नी से पैसे मांगे. पत्नी द्वारा पैसे देने से मना करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद शराब के आदी पिता ने अपनी ही एक साल की मासूम बच्ची को कुएं में फेंक दिया. चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग एकत्र हो गए. तथा पुलिस की मदद से मासूम बच्ची का शव कुएं से बाहर निकाला.
मौके पर पहुंचे उल्दन थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदोरिया द्वारा बताया गया है कि पुलिस ने बच्ची के शव को कुएं में से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया है. तथा परिजनों की तहरीर पर मामला भी दर्ज किया जा रहा है. आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है. थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया ने बताया कि खेमचंद ने पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे गए. जिसे पत्नी ने देने से मना कर दिया उसके बाद गुस्साए पति ने अपनी ही एक साल की मासूम बेटी को कुएं में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आरोपी पिता की तलाश में जुटी हुई है.
VIDEO: हरियाणा में सामने आया सरकारी नौकरी में भर्ती घोटाला, जानिए किस पर लगा आरोप