क्यों नही बुझ पा रही है सिंगापुर के जहाज में लगी आग, समझें हर एक बात  

जानकारों का कहना है कि कंटेनर में लगी आग तो लगभग बुझ चुकी है लेकिन  फ्यूल टैंक और मेटल में लगी आग को बुझाना आसान नही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केरल में कंटेनर शिप में लगी आग

सिंगापुर के जहाज में लगे आग के 75 घंटे से ज्यादा हो गए पर अभी तक जहाज में लगी आग  बुझ नहीं पाया  है. वह भी तब जब इस आग के बुझाने में नौसेना और कोस्टगार्ड के बाद वायुसेना भी जुटी है. सिंगापुर का कंटेनर शिप एमवी वान हाई 503 में नौ जून को सुबह साढ़े नौ बजे जोरदार धमाके की वजह से आग लग गई . 269 मीटर लंबे और 32 मीटर चौड़े
इस जहाज़ पर कुल 1,754 कंटेनर लदे हुए थे, जिनमें से 157 कंटेनरों में खतरनाक वस्तुएं लदी थी.

 इनमें संक्षारक रसायन, ठोस ज्वलनशील पदार्थ, अल्कोहल युक्त नाइट्रो सेल्यूलोज़ और अन्य पर्यावरण के लिए हानिकारक पदार्थ शामिल थे. इसके अलावा जहाज़ में 2128 मैट्रिक टन वेरी लो सल्फर फ्यूल ऑयल और 242 मीट्रिक टन मरीन गैस ऑयल भी मौजूद था. ये सभी अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ हैं.

ऐसी हालात में  एक बार आग लग जाने पर उसे बुझाना बेहद कठिन हो जाता है. वैसे भारतीय तटरक्षक बल के लगातार और अथक प्रयासों के चलते आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है.अब केवल धुएं के गुबार कार्गो एरिया के साथ चारों तरफ फैल गया है. हालांकि आग अब भी जहाज के भीतरी डेक और ईंधन टैंकों के समीप सुलग रही है.

जानकारों का कहना है कि कंटेनर में लगी आग तो लगभग बुझ चुकी है लेकिन  फ्यूल टैंक और मेटल में लगी आग को बुझाना आसान नही है. यह जहाज अब  केरल के बेपोर तट पर  भारतीय विशेष आर्थिक क्षेत्र की ओर बह रहा है. यह शीप फिलहाल केरल वडनापल्ली गांव से 68 किलोमीटर दूर पर हैं . यह शीप  समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र और निकटवर्ती समुद्री मार्गों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहा है. वैसे आग बुझाने के अभियान में कोस्टगार्ड के पांच युद्धपोत  दो डोर्नियर विमान और एक हेलीकॉप्टर सक्रिय रूप से तैनात हैं.  

Advertisement

इसके अलावा डारेक्ट्रेट जनरल ऑफ शिपिंग के दो जहाज भी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं. सिगापुर के जहाज के मालिक की साल्वेज टीम भी कोस्टगार्ड के साथ मिलकर अग्निशमन और रेस्क्यू प्रयासों में लगी हुई है. अब वायुसेना के एम आई 17 वी फाइव हेलीकॉप्टर भी सुबह से आग बुझाने में जुट गया है.  वायुसेना के हेलीकॉप्टर से हजारों टन ड्राइ केमिकल आग लगी शिप पर डाली जा चुकी है ताकि आग पर काबू पाया जा सकें.  जहां एक ओर पहली कोशिश है कि जहाज में लगे आग को बुझाया जा सके वहीं यह भी प्रयास है कि जहाज को तट से दूर खींचा जा सकें ताकि किसी संभावित पर्यावरणीय आपदा को रोका जा सके.

Advertisement

अगर मौसम और हालात अुनुकूल रहा तो बाद कोस्टगार्ड की टीम के जरिये अपने  पांच साल्वेज कर्मियों और एक एयरक्रू गोताखोर को जलते पोत पर सुरक्षित उतरने की कोशिश की जाएगी ताकि जहाज को तट से दूर खीचने का टोइंग ऑपरेशन को शुरू किया जा सके. कोस्टगार्ड की टीम प्रयाल करेगी कि जलते जहाज को खींचकर तट से काफी दूर ले जाया जाए.
आपको बता दें कि जहाज़ पर सवार 18 क्रू सदस्यों को कोस्टगार्ड ने बचा लिया पर अब भी 4 क्रू सदस्य लापता हैं, जिनकी तलाश और बचाव कार्य जारी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: India vs England | PM Modi BRICS Summit | Weather Update | Bihar Voter List | NDTVadlines_Merge_45
Topics mentioned in this article