"नरेंद्र मोदी सरकार संसद से क्यों भाग रही है?", तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन का सरकार पर हमला

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी सरकार संसद से भाग रही है, इसलिए वह मानसून सत्र को छोटा करना चाहती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि संसद मार्ग पर चर्चा यह है कि सरकार मानसून सत्र को छोटा करना चाहती है
नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी सरकार संसद से भाग रही है, इसलिए वह मानसून सत्र को छोटा करना चाहती है. ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘‘संसद मार्ग पर चर्चा यह है कि सरकार मानसून सत्र को छोटा करने और इसे 12 अगस्त के बजाय आठ अगस्त को समाप्त करने की इच्छुक है. बुरी बात.'' राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता ने सवाल किया, ‘‘नरेंद्र मोदी सरकार संसद से क्यों भाग रही है?'' पिछले साल, सरकार ने कोविड महामारी सहित विभिन्न कारणों से तीनों सत्रों की अवधि में कटौती की थी. इस साल भी बजट सत्र में कटौती की गई थी.

इधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी चार-दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को यहां पहुंचीं. उनका अपने राज्य के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के बकाये सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है.सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख बनर्जी ने पार्टी के सांसदों से यहां मुलाकात की और उनसे संसद के मौजूदा सत्र तथा 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की.

सूत्रों ने बताया कि बनर्जी के भतीजे और पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी बैठक के दौरान काफी मुखर थे और उन्होंने सुझाव दिया कि संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिनों में सांसदों को कौन से मुद्दे उठाने चाहिएं.

ये भी पढ़ें- 

Video : सिटी सेंटर: ED के दुरुपयोग के आरोप में विपक्षी सांसदों ने संसद में किया हंगामा

Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Gujarat Flood | Bihar Politics | PM Modi | Punjab LPG Tanker Blast
Topics mentioned in this article