केजरीवाल ऐसी घटिया राजनीति क्यों कर रहे जिससे विदेशों से मदद मिलना बंद हो जाए : BJP

बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि केजरीवाल के ट्वीट पर कहा कि कौन ज्यादा भ्रम और झूठ फैला सकता है, इसकी होड़ लगीं हुई है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
केजरीवाल ऐसी घटिया राजनीति क्यों कर रहे जिससे विदेशों से मदद मिलना बंद हो जाए : BJP
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के एक बयान पर उनकी आलोचना की. उन्होंने कहा कि ''कल केजरीवाल जी का एक ट्वीट आया जिसमें उन्होंने कहा कि सिंगापुर में एक स्ट्रेन सामने आया है , जो बच्चों के लिए घातक है. सिंगापुर से फ्लाइट बंद हो.'' भाटिया ने कहा कि ''यह ट्वीट देखकर बड़ा दुख हुआ. कौन ज्यादा भ्रम और झूठ फैला सकता है, इसकी होड़ लगीं हुई है. केंद्र सरकार लगातार महामारी से निपटने के लिए कदम उठा रहा है. संवैधानिक पद पर बैठा आदमी ऐसा बयान कैसे दे सकता है?'' 

गौरव भाटिया ने कहा कि यह एक सोचा समझा प्लान है कि देश को कैसे कमजोर किया जा सकता है. भारत और सिंगापुर के अच्छे रिश्ते हैं. दोनो सहयोग से इस महामारी से निपट रहे हैं.  गौरव भाटिया ने कहा कि केजरीवाल जी आप घटिया राजनीति क्यों कर रहे हैं? जब दूसरे देश हमें मदद कर रहे हैं, ऐसे में आप क्या सोचकर ऐसा करते हैं, जिससे विदेशों से मदद मिलना बंद हो जाए.

सिंगापुर से आया कोरोना का नया वेरिएंट बच्चों के लिए खतरनाक, तुरंत बंद हों फ्लाइट्स : सीएम अरविंद केजरीवाल

उन्होंने कहा कि अभी मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी घटिया राजनीति कर रही है. देश ने देखा कि कौन घटिया राजनीति कर रहा है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि बच्चों की चिंता है. हमें विश्वास है कि हम कोरोना को परास्त करेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump को राष्ट्रपति बने 100 दिन होने वाले हैं, उनके कामकाज को कौन दे रहा है कितने नंबर?
Topics mentioned in this article