कौन है 'नूरी', जिसे राहुल गांधी ने सोनिया गांधी को दिया है तोहफे में

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि आप सभी हमारे परिवार के सबसे नए और सबसे प्यारे सदस्य नूरी से मिलें. वह गोवा से सीधे हमारी बाहों में आई और हमारे जीवन की रोशनी बन गई."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राहुल गांधी ने सोनिया गांधी को दिया खास तोहफा
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में अपनी मां सोनिया गांधी को ‘जैक रसेल टेरियर' नस्ल की ‘पपी' उपहार में दी है जिसे उन्होंने ‘नूरी' नाम दिया है. राहुल गांधी ने एक वीडियो में ‘नूरी' को अपने परिवार का ‘सबसे नया सदस्य' बताया. विश्व पशु दिवस पर अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में राहुल गांधी को गोवा की निजी यात्रा करते और उस ‘पपी' से मिलते देखा जा सकता है जिसे बाद में दिल्ली लाया गया.

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि आप सभी हमारे परिवार के सबसे नए और सबसे प्यारे सदस्य नूरी से मिलें. वह गोवा से सीधे हमारी बाहों में आई और हमारे जीवन की रोशनी बन गई. बिना शर्त प्यार और वफादारी - यह खूबसूरत जानवर हमें बहुत कुछ सिखा सकता है!'' उनका कहना है, ‘‘हमें सभी जीवित प्राणियों की रक्षा करने और उनके साथ अपना प्यार साझा करने का संकल्प लेना चाहिए.''

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
HMPV Virus Update In India: Delhi में Guidelines जारी, जानें क्या हैं लक्षण और कैसे करें अपना बचाव
Topics mentioned in this article