भारत ने पहली बार महिला को सौंपी पाकिस्‍तान में भारतीय उच्‍चायोग की कमान, जानिए-कौन हैं गीतिका श्रीवास्‍तव

भारतीय विदेश सेवा की वर्ष 2005 बैच की अधिकारी गीतिका श्रीवास्तव वर्तमान में विदेश मंत्रालय के हिंद-प्रशांत प्रभाग में संयुक्त सचिव के रूप में काम कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
गीतिका श्रीवास्‍तव पाकिस्‍तान जा रही हैं, तो भारत साद वाराइच आ रहे
नई दिल्‍ली:

भारत ने गीतिका श्रीवास्तव को इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में नई प्रभारी नियुक्‍त किया है. वह वर्तमान में विदेश मंत्रालय (एमईए) के मुख्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं. वह सुरेश कुमार का स्थान लेंगी. 1947 से अब तक गीतिका श्रीवास्‍तव पहली महिला अधिकारी हैं, जिन्‍हें पाकिस्‍तान में भारतीय उच्‍चायोग की कमान सौंपी गई है.  

पाकिस्तान में पहली बार इस प्रभार के लिए महिला को चुना गया
पाकिस्तान में अब तक 22 उच्चायुक्त या मिशन प्रमुख रह चुके हैं, लेकिन किसी महिला को ये मौक़ा पहली बार मिला है. 2019 में जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को ख़त्म करने के बाद उच्चायोग का स्तर घटा दिया गया और राजनयिकों की संख्या में कमी कर दी गई. इसके बाद से उच्चायोग का कामकाज़ प्रभारी के हवाले है. मौजूदा प्रभारी सुरेश कुमार का कार्यकाल ख़त्म हो रहा और उनकी जगह गीतिका श्रीवास्तव लेने जा रही हैं.

चीन में भी भारतीय दूतावास में दे चुकी हैं सेवाएं 

भारतीय विदेश सेवा की वर्ष 2005 बैच की अधिकारी गीतिका श्रीवास्तव वर्तमान में विदेश मंत्रालय के हिंद-प्रशांत प्रभाग में संयुक्त सचिव के रूप में काम कर रही हैं गीतिका श्रीवास्तव ने उन्‍होंने 2007-09 के दौरान चीन में भारतीय दूतावास में सेवा की है, बता दें कि अपने विदेशी भाषा प्रशिक्षण के हिस्से के रूप में उन्‍होंने चीनी (मेंडरिन) भाषा सीखी थी. वह कोलकाता में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय और विदेश मंत्रालय में हिंद महासागर क्षेत्र प्रभाग के निदेशक के रूप में भी काम कर चुकी हैं.

Advertisement

पहली बार महिला अधिकारी को कमान

साल 1947 से जब श्री प्रकाश को तत्कालीन पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त के रूप में भेजा गया था, तब से नई दिल्ली का प्रतिनिधित्व हमेशा पुरुष राजनयिकों द्वारा किया गया है. वहां भारतीय उच्चायुक्त के अभी तक 22 प्रमुख रहे हैं. इस्लामाबाद में पिछले भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया थे, जिन्हें 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पाकिस्तान द्वारा उच्चायोग की स्थिति को कम करने के निर्णय के बाद वापस ले लिया गया था. अगस्त 2019 में केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किये जाने के बाद पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों का दर्जा घटा दिया था, जिसके बाद इस्लामाबाद और दिल्ली में क्रमश: पाकिस्तानी और भारतीय उच्चायोगों का नेतृत्व उनके संबंधित प्रभारियों द्वारा किया जा रहा है. दरअसल, महिला राजनयिकों को पहले भी पाकिस्तान में तैनात किया गया है, लेकिन उच्चतम स्तर पर नहीं. इसे एक कठिन पोस्टिंग भी माना जाता है, क्योंकि कुछ साल पहले इस्लामाबाद को भारतीय राजनयिकों के लिए "गैर-पारिवारिक" पोस्टिंग घोषित किया गया था. यह आमतौर पर महिला अधिकारियों को पाकिस्तान में कार्यभार संभालने से रोकता है.

Advertisement

मूल रूप से यूपी की रहने वाली हैं गीतिका
गीतिका श्रीवास्तव मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. वे विदेश मंत्रालय में कई अहम पदों पर रह चुकी हैं. वे अभी विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं और इंडो पैसिफ़िक डिवीजन में तैनात हैं. इंडियन ओशियन रीजन विभाग में निदेशक रह चुकी हैं. कोलकाता में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के तौर पर काम कर चुकी हैं. उनके करियर के बड़ा हिस्सा चीन में बीता है और वे मैंडरीन भाषा अच्छी तरह जानती हैं.

Advertisement

भारत आएंगे पाकिस्‍तान के साद वाराइच

गीतिका श्रीवास्‍तव पाकिस्‍तान जा रही हैं, तो भारत साद वाराइच आ रहे हैं. पाक सरकार ने साद वाराइच को नई भेजने के लिए नियुक्‍त किया है. साद वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अफगानिस्‍तान, ईरान और तुर्की डेस्‍क के महानिदेशक हैं. उनको नई दिल्‍ली में नए प्रभारी के रूप में चुना है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim