बाबा हमास! कश्मीर में  आतंकियों का यह नया पाकिस्तानी आका कौन है?

बाबा हमास का तहरीक लबैक या मुस्लिम (टीएलएम) संगठन लश्कर ए तैयबा की तरह ही काम करता है. बताया जाता है कि इसके निशाने पर कश्मीर के युवा होते हैं. जिन्हें पहले वो ट्रेनिंग देता है और इसके बाद आतंकी हमले करने के लिए योजना में शामिल करता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घाटी में हमलों के पीछे बाबा हमास का रहा है बड़ा हाथ? सुरक्षा एजेंसियों ने किया बड़ा खुलासा
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ महीनों में एक के बाद एक हुए हमलों के तार  सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुड़ते दिख रहे हैं.पिछले दिनों गांदरबल में ऐसे ही हुए एक हमले में सात लोगों मौत हो गई थी.इन हमलों के पीछे एक नए आतंकी संगठन तारिक लबैक या मुस्लिम का नाम सामने आया है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह नया आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ही एक भाग है. आंतकियों के इस गुट को बाबा हमास नाम का एक आतंकी ही चला रहा है. 

घाटी में हुए हमलों के पीछे बाबा हमास 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकवादियों के खात्मे के लिए काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) ने घाटी से ऑपरेशनल कई आतंकी संगठनों के खिलाफ एक विशेष ऑपरेशन भी चलाया है. इस टीम ने कश्मीर के कई जिलों श्रीनगर, गांदरबल, बांदीपोरा, कुलगाम, बडगाम, अनंतनाग और पुलवामा सहित कई इलाकों में छापेमारी की है. CIK की छापेमारी में कई आतंकी भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.अभी तक की जांच में पता चला है कि तहरीक लबैक या मुस्लिम (टीएलएम) के आतंकी भर्ती को बाबा हमास नाम का एक पाकिस्तानी आतंकवादी ही हैंडल कर रहा है. 

बीते कुछ महीनों में कई ऐसे हमले हो चुके हैं

बीते कुछ महीनों जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकी हमला हुआ है. इन हमलों में कई आम लोगों की मौत भी हुई है. इन हमलों को देखते हुए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद किया गया है. सेना और स्थानीय पुलिस मिलकर कई जगह पर आतंकियों के खिलाफ विशेष ऑपरेशन चलाया हुआ है. कई जगह पर सेना और पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है. 

Advertisement

लश्कर की तरह ही का करता है टीएलएम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीएलएम लश्कर-ए-तयैबा की तरह ही बेहद खूनखार संगठन है. बताया जाता है कि उसके निशाने पर प्रमुख रूप से कश्मीर के युवा हैं. ये संगठन पहले युवाओं को पैसे देकर लालच देता है. और एक बार जब पैसे के लालच में जो युवा फंस जाते हैं उन्हें पहले पाकिस्तान लेकर जाकर ट्रेनिंग दी जाती है और बाद में उन्हें कश्मीर भेजा जाता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jagjit Singh Dallewal: जगजीत सिंह डल्लेवाल ने किसानों की अपील पर खत्म की भूख हड़ताल | Breaking News
Topics mentioned in this article