पंजाब की राजनीति में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनके साथ उनकी तथाकथित पाकिस्तानी महिला मित्र अरूसा आलम (Aroosa Alam) भी चर्चा में हैं. दरअसल, राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि अमरिंदर सिंह की महिला मित्र के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन हैं और इसकी जांच कराई जाएगी.
पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के साथ अरूसा आलम की तस्वीरों के बारे में पूछे जाने पर रंधावा ने कहा, 'कैप्टन कह रह हैं कि पंजाब को आईएसआई से खतरा है. इसलिए हम आईएसआई के साथ अरूसा आलम के संबंधों की भी जांच करेंगे.'
कौन हैं अरूसा आलम?
अरूसा आलम एक पाकिस्तानी रक्षा पत्रकार हैं और पंजाब में पटियाला के महाराजा और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की विशेष, करीबी, महिला मित्र के रूप में जानी जाती हैं. वह चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर नियमित आती रही हैं. हालाँकि वह पटियाला नहीं जाती क्योंकि परिवार को यह पसंद नहीं है.
पंजाब के मंत्री ने कहा, ' कैप्टन अमरिंदर सिंह की महिला मित्र के ISI के साथ संबंधों की जांच करेंगे'
अरूसा आलम जो अमरिंदर सिंह महाराज साहब कहती हैं, 2017 में कैप्टन के शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी सीटों पर बैठी नजर आई थीं.
कब हुई दोनों की पहली मुलाकात?
कैप्टन अमरिंदर सिंह साल 2004 में जब पाकिस्तान गए थे, तब अरूसा की उनसे पहली मुलाकात हुई थी. पूर्व पत्रकार, अरूसा समाजवादी नेता अकलीन अख्तर की बेटी हैं, जिन्होंने 1970 के दशक में पाकिस्तान की राजनीति को प्रभावित किया था. अरूसा की माँ को सैन्य प्रतिष्ठानों का बहुत करीबी माना जाता था, इतना करीब कि उन्हें 'रानी जनरल' की उपाधि मिली थी.
अरूसा आलम को अपनी मां का सैन्य नेटवर्क विरासत में मिला. जब वह एक पत्रकार बनीं तो उन्होंने रक्षा पर ही रिपोर्टिंग करना चुना, जिसके बारे में उनके पास पहले से ही कई दृष्टिकोण थे. वह अगस्ता-90बी पनडुब्बी सौदों पर अपनी रिपोर्ट के लिए जानी जाती हैं, जिसके कारण 1997 में पाकिस्तान के तत्कालीन नौसेना प्रमुख मंसूरुल हक की गिरफ्तारी हुई थी.
कैप्टन की बायोग्राफी में अरूसा पर एक चैप्टर
अरूसा शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं. वह भारत को जानने की हमेशा से इच्छुक रही हैं और हमेशा ये कहती रही हैं कि वह हिन्दुस्तान की यात्रा करना चाहती हैं. आलम और अमरिंदर सिंह के बीच के संबंधों की चर्चा 2007 में तब पहली बार सु4खियों में आई थी, जब दोनों को कई बार एकसाथ देखा गया था. तब अरूसा आलम ने स्पष्ट किया था कि दोनों सिर्फ दोस्त हैं. इनकी दोस्ती या संबंधों की चर्चा अमरिंदर सिंह की बायोग्राफी 'कैप्टन अमरिंदर सिंह : द पीपल्स महाराजा' में एक अध्याय में है. इसे मशहूर पत्रकार खुशवंत सिंह ने लिखा है.
VIDEO: Prime Time With Ravish Kumar: Aryan Khan की जमानत और कानून के सवाल