उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव आनंद बर्धन कौन हैं?

पदभार संभालने के बाद बर्धन ने कहा कि आजीविका, रोजगार, कौशल विकास और ‘रिवर्स’ पलायन समेत सरकार की नीतियों का राज्य के विकास में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करना प्रशासन की प्राथमिकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्धन ने सोमवार को उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया.उनकी पूर्ववर्ती राधा रतूड़ी ने यहां राज्य सचिवालय में उन्हें पदभार सौंपा. रतूड़ी का विस्तारित कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया. रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव थीं. 1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बर्धन ने अपने 33 साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं.

पदभार संभालने के बाद बर्धन ने कहा कि आजीविका, रोजगार, कौशल विकास और ‘रिवर्स' पलायन समेत सरकार की नीतियों का राज्य के विकास में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करना प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि आजीविका के नए-नए अवसरों पर काम करना तथा बुनियादी ढांचों का विकास करना राज्य की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है .

बर्धन ने कहा, ‘‘हमें शहरों को बेहतर बनाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए निरंतर कार्य करना होगा . इसके साथ ही जलसंरक्षण भी एक बड़ा मुददा है जिसका सामना पूरा विश्व कर रहा है. इन मुख्य मुददों पर आम नागरिक के हित में धरातल पर प्रभावी कार्य करने की जरूरत है.''

हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर के विभिन्न स्थानों के बदले नाम

Featured Video Of The Day
Waqf Board को लेकर CM Yogi Adityanath का बड़ा बयान | Mahakumbh | Prayagraj | UP News | NDTV
Topics mentioned in this article