पाकिस्तानी मंत्रियों को धोने वालीं विदेशी पत्रकार यादला हाकिम और बेकी एंडरसन कौन हैं, जानिए

यालदा हाकिम दुनिया की खबरों की रिपोर्टिंग करती हैं और फिलहाल वह स्काईन्यूज के साथ काम कर रही हैं. वह अवॉर्ड विनिंग इंटरनेशनल कॉरेसपोंडेंट और डोक्यूमेंटरी फिल्ममेकर हैं और वह बीते दो दशकों के दुनियाभर की खबरों की रिपोर्टिंग करती आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का अपना बदला ले लिया. इसके बाद वहां के मंत्री बार-बार विदेशी मीडिया के सामने आकर अपनी ही बेइज्जती करवा रहे हैं. दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और सूचना मंत्री के झूठे दावों की पोल खोलने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और इन्हीं के साथ दो विदेशी जर्नलिस्ट यालदा हाकिम और बेकी एंडरसन भी सुर्खियों में आ रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हीं दो एंकर्स के कड़वे सवाल पाकिस्तान की पोल खोल रहे हैं. इस वजह से सोशल मीडिया पर ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : विदेशी चैनलों पर पाकिस्तानी मंत्रियों की बड़ी बेइज्जती, मैं-मैं करते रह गए ख्वाजा आसिफ- देखिए वीडियो

तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यालदा हाकिम और बेकी एंडरसन कौन हैं. 

यालदा हाकिम 

यालदा हाकिम दुनिया की खबरों की रिपोर्टिंग करती हैं और फिलहाल वह स्काईन्यूज के साथ काम कर रही हैं. वह अवॉर्ड विनिंग इंटरनेशनल कॉरेसपोंडेंट और डोक्यूमेंटरी फिल्ममेकर हैं और वह बीते दो दशकों के दुनियाभर की खबरों की रिपोर्टिंग करती आ रही हैं. उन्होंने अपने करियर में आजतक दुनिया के कई बड़े लीडर्स का इंटरव्यू लिया है जिनमें यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो और अफ्गानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी शामिल हैं. यालदा का जन्म अफ्गानिस्तान के काबुल में हुआ था और वह बाद में ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गई थीं, जहां उन्होंने अपनी पढ़ाई खत्म की. वह यालदा हाकिम फाउंडेशन की फाउंडर भी हैं जो अफ्गान लड़कियों को पढ़ाई के लिए स्कोलरशिप देता है. 

Advertisement

बेकी एंडरसन

बेकी एंडरसन सीएनएन इंटरनेशनल की हाई प्रोफाइल एंकर में से एक हैं. वह सीएनएन के आबू धामी ब्यूरो में काम कर रही हैं, जहां वह बतौर मैनेजिंग एडिटर भी चीजों को संभालती हैं. एंडरसन एक प्रतिभाशाली इंटरव्यूअर हैं और उन्होंने कई बड़े पॉलिटिकल लीडर्स का इंटरव्यू लिया है. इसमें तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन, सऊदी विदेश मंत्री अदेल जुबेर, अमीराती विदेश मंत्री शेख अबुदल्लाह बिन जायद, कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद अल थानी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आदि का नाम शामिल है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: Rajasthan के 5 जिलों में अलर्ट! पाकिस्तान बॉर्डर से 20KM दूर NDTV की रिपोर्ट